गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ना काले बादल थे और ना ही कड़कती बिजली लेकिन इसके बावजूद आज गुरुग्राम में जमकर बारिश हो गई. जिसने भी ये नज़ारा देखा, वो हैरान हो गया. हवा में मौजूद ज़हरीली हवाओं के बीच अचानक से बिना बादल के ही टप-टप बारिश होने लगी. लोग ये नज़ारा देख घरों से निकल आए और बारिश को खूब एन्जॉय करने लगे. लेकिन वे समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक आसमान से बिना बादल के ये बारिश कैसे होने लगी. हालांकि उन्हें बाद में सारा माजरा समझ में आया.
गुरुग्राम में आर्टिफिशियल रेन : दरअसल दिल्ली के साथ हरियाणा के शहरों में भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया था. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी दमघोंटू प्रदूषण के चलते लोगों का हाल बेहाल था. दिल्ली में जहां सरकार प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कई उपायों पर काम कर रही है. इस बीच प्रदूषण पर काबू पाने के लिए गुरुग्राम के डीएलएफ मॉल पर आर्टिफिशियल(कृत्रिम) वर्षा कराई गई.
#WATCH | Haryana: " artificial rain" conducted using sprinklers from high rise building in dlf primus society, sector 82 gurugram to control air pollution. pic.twitter.com/ptWlqwVask
— ANI (@ANI) November 7, 2024
प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिश : पूरे मामले में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के डीएलएफ प्राइमस सेक्टर-82 के आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट अचल यादव का कहना है कि क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 32 मंजिला ऊंचे टावरों की फायर लाइन से आर्टिफिशियल रेन यानी कृत्रिम वर्षा कराई गई. अगर गुरुग्राम में भी प्रदूषण का स्तर दिल्ली की तरह बढ़ता है तो हम रोजाना आर्टिफिशियल वर्षा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही हमने प्रदूषण से निपटने के लिए कई और उपायों पर भी काम करना शुरू कर दिया है.
#WATCH | President, RWA, DLF Primus Sector-82, Achal Yadav says " we are conducting artificial rain from the fire lines of the 32-storeyed high-rise towers to control air pollution in the area. if aqi increases in gurugram, we are ready to conduct this every day. we have also… pic.twitter.com/h1VwC3Dify
— ANI (@ANI) November 7, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के SDM पर गिरी गाज, मसाज के बहाने बुलाकर यौन शोषण के आरोपों पर हुए सस्पेंड
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना था, फरीदाबाद के अस्पताल को बम से उड़ाने की दी धमकी, बिहार के कैमूर से गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Happy Chhath Puja 2024 wishes : छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल