कानपुर: दीपावली पर 60 लाख की आबादी को कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से एरो सिटी आवासीय योजना का तोहफा दिया जाएगा. कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने इस योजना को लेकर चकेरी एयरपोर्ट के ठीक बगल में 1257.43 एकड़ भूमि को चिह्नित कर लिया है. अफसरों का कहना है इसी भूमि पर एरो सिटी योजना को विकसित किया जाएगा.
योजना को लेकर शासन से भी अनुमति मिल गई है और अब डीपीआर की तैयारी भी अफसरों ने शुरू कर दी है. अफसरों का यह कहना है कि दीपावली के दिन ही इस योजना को हम कानपुर में लॉन्च कर देंगे. गुरुवार को केडीए वीसी व सचिव समेत अन्य अफसरों ने योजना की भूमि पर पहुंचकर नक्शा समेत अन्य दस्तावेजों से जानकारियां जुटाईं.
एरो सिटी में क्या-क्या होगा: कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया, एरो सिटी योजना के तहत जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास दिए जाएंगे, वहीं इस पूरी योजना के तहत बड़े होटल, रिसोर्ट, शॉपिंग मॉल, सर्विस इंडस्ट्रीज के साथ-साथ हम पहली बार 5000 लोगों के एक साथ बैठने के लिए अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की भी सुविधा देंगे. योजना के अंतर्गत हाई राइज आवासीय गतिविधियों की दिशा में भी कवायद होगी. जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी जल्दी कानपुर के आमजन इस योजना में अपना मनचाहा प्लॉट भी खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः कानपुर के HBTU में रैगिंग; बर्थडे पार्टी में कपड़े न उतारने पर सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को बेहरमी से पीटा