गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम जिले को 10 फरवरी के दिन अस्तित्व में लाया गया था. तब से लेकर हर साल 10 फरवरी को फाउंडेशन डे मनाया जाता है.इस बार भी 10 फरवरी का दिन जिले के लिए खास रहने वाला है.क्योंकि गौरेला पेंड्रा मरवाही में अरपा महोत्सव मनाया जा रहा है.जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा,संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शिरकत करेंगे. महोत्सव की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री कार्यान्वयन और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे.
करोड़ों के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात : इस दौरान मल्टीपर्पस मैदान पेंड्रा में आयोजित अरपा महोत्सव में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 34 करोड़ 78 लाख 93 हजार रुपए की लागत से 69 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें 8 करोड़ 43 लाख 22 हजार रुपए की लागत के 49 लोकार्पण और 26 करोड़ 35 लाख 71 हजार रुपए की लागत के 20 भूमिपूजन के कार्य शामिल है.
कहां होगा कार्यक्रम ?: पेंड्रा के हाईस्कूल मैदान में जिला गठन पर आयोजित समारोह का शुभारंभ होगा. जिसमें अरपा महोत्सव में शाम 5 बजे छात्र-छात्राएं नृत्य एवं संगीत, जीपीएम टूरिज्म गीत प्रस्तुत करेंगे रात 8 बजे नासिर और निन्दर सुफियाना संगीत की प्रस्तुति देंगे. अरपा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत,विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची, विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल, विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान शामिल भी होंगे.