रायबरेली : जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछवरीय गांव में हुई युवक की गोली मारकर हत्या मामले में राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
जिले में बुधवार को करणी सेना प्रमुख वीर प्रताप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. रायबरेली का कलेक्ट्रेट परिसर घंटों तक 'जय भवानी, जय भवानी व जय श्री राम, जय श्री राम' के नारों से गूंजता रहा. करणी सेना प्रमुख वीर प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरीके से विशाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दलित संगठनों द्वारा प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है, वह गलत है. मामले में जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करे. करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि हत्या जरूर एक अपराध है, लेकिन किसी निर्दोष को इसमें नहीं फंसाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या सवर्ण समाज को जीने का हक नहीं है क्या?
बता दें कि 11 अगस्त को युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उपरोक्त मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 अगस्त को सुबह 9:00 बजे जेल में भेज दिया था, लेकिन सातवें आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी न होने के बाद दलित समाज के संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक संगठनों ने भी मामले को बढ़ावा दिया. वहीं, इस पूरे मामले की अगुवाई कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लगातार प्रदर्शन जारी कर रखा है.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, नागपंचमी पर हुआ था विवाद - Rae Bareli News