जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे. जमशेदपुर में सरकारी कार्यक्रम के अलावा वे विशाल जनसभा में जनता को संबोधित भी करेंगे. इसे लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जनसभा की तैयारी का जायजा लेने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री जमशेदपुर से देश की जनता को कई सौगात देंगे. सभा में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
जमशेदपुर में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. इस मौके पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही अन्य जगहों से 10 वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी शुरू होगा. टाटानगर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन को हरी जल्दी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री स्टेशन परिसर से सरकारी योजनाओं की सौगात देशवासियों को देंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारी का जायजा लेने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, कार्यक्रम प्रभारी नंद जी प्रसाद के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर को जमशेदपुर में सरकारी कार्यक्रम के अलावा गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि उस दिन प्रधानमंत्री जमशेदपुर से देश की जनता के लिए कई योजनाओं की सौगात भी देंगे. आयोजन में कोई कमी ना हो और सभा स्थल में आने जाने वालों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. जनसभा में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे.