ETV Bharat / state

अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजातों में हेराफेरी, भूमाफिया ने रची साजिश - Poonam Yadav land fraud - POONAM YADAV LAND FRAUD

आगरा में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित महिला क्रिकेटर की जमीन पर भूमाफिया की नजर है. वह जमीन पर कब्जा करने में सफल न हुआ तो कागजातों में ही गड़बड़ी करा दी.

क्रिकेटर की कीमती जमीन पर माफिया की नजर.
क्रिकेटर की कीमती जमीन पर माफिया की नजर. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 10:52 AM IST

आगरा : महिला क्रिकेट के फलक पर दुनिया में आगरा का नाम रोशन करने वाली अर्जुन अवार्ड विजेता इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजातों में भूमाफिया ने हेराफेरी कर दी. क्रिकेटर की डेढ़ करोड़ की जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया. शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप से कब्जा वापस मिला. अब भूमाफियाओं ने प्रशासनिक कर्मचारियों से मिलीभगत करके कागजों से जमीन ही गायब करा दी है. मामले की सुनवाई 30 मई को थी. 31 मई को सुनवाई का नोटिस प्लॉट पर चस्पा कराया गया.

आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव वर्तमान में रेलवे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. सैनिक पुरम, मधु नगर निवासी क्रिकेटर पूनम यादव ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित कुंडोल पर मैंने 2 साल पहले बुंदू कटरा, सदर निवासी कपिल यादव से 850 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदा था. इसकी रजिस्ट्री के बाद लेखपाल से दाखिल-खारिज भी करा लिया था.

कमिश्नर की ओर से जारी किया गया आदेश.
कमिश्नर की ओर से जारी किया गया आदेश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

आरोप है कि इसी साल होली पर कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया. इसकी जानकारी होने पर पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर पिता को फिर कब्जा दिलाया था. क्रिकेटर के पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजतों में हेराफेरी करा दी है.

रघुवीर सिंह ने बताया कि माफिया ने पहले जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया था. अब उस जमीन को कागजों से ही गायब करा दिया गया है. जब इसकी जानकारी हुई तो आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी से फरवरी 2024 में शिकायत की. इस पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थों को जांच करके 10 दिन में आख्या मांगी थी. मगर, अधीनस्थ शिकायत दबाए बैठे रहे. इसके बाद मैं एसडीएम सदर से मिला तो उन्होंने लेखपाल को जांच के आदेश दिए.

पीड़ित की ओर से दिया गया प्रार्थना पत्र.
पीड़ित की ओर से दिया गया प्रार्थना पत्र. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

रघुवीर सिंह का आरोप है कि कागजों में गड़बड़ी करने वालों ने अधिकारियों से बेटी पूनम यादव और मेरे खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत की है. इस बारे में 31 मई को उनके प्लॉट पर अधिकारियों ने नोटिस चस्पा किया. इस पर लिखा है कि, 30 मई को अपने कागजात लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हों. जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके. मगर, सुनवाई की तिथि के एक दिन बाद नोटिस दिया गया है. ऐसे में कैसे सुनवाई में शामिल होते. दो साल से जमीन पर हमारा कब्जा है. इस जमीन की कीमत वर्तमान में करीब तीन करोड़ रुपये हो गई है. इसलिए, भूमाफियाओं की उस पर नजर है. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है.

यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; 9 बजे तक 12.94 फीसद मतदान, मिर्जापुर में सबसे तेज वोटिंग, घोसी में सुस्ती

आगरा : महिला क्रिकेट के फलक पर दुनिया में आगरा का नाम रोशन करने वाली अर्जुन अवार्ड विजेता इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजातों में भूमाफिया ने हेराफेरी कर दी. क्रिकेटर की डेढ़ करोड़ की जमीन पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया. शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप से कब्जा वापस मिला. अब भूमाफियाओं ने प्रशासनिक कर्मचारियों से मिलीभगत करके कागजों से जमीन ही गायब करा दी है. मामले की सुनवाई 30 मई को थी. 31 मई को सुनवाई का नोटिस प्लॉट पर चस्पा कराया गया.

आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव वर्तमान में रेलवे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. सैनिक पुरम, मधु नगर निवासी क्रिकेटर पूनम यादव ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थित कुंडोल पर मैंने 2 साल पहले बुंदू कटरा, सदर निवासी कपिल यादव से 850 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदा था. इसकी रजिस्ट्री के बाद लेखपाल से दाखिल-खारिज भी करा लिया था.

कमिश्नर की ओर से जारी किया गया आदेश.
कमिश्नर की ओर से जारी किया गया आदेश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

आरोप है कि इसी साल होली पर कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया. इसकी जानकारी होने पर पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर पिता को फिर कब्जा दिलाया था. क्रिकेटर के पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजतों में हेराफेरी करा दी है.

रघुवीर सिंह ने बताया कि माफिया ने पहले जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया था. अब उस जमीन को कागजों से ही गायब करा दिया गया है. जब इसकी जानकारी हुई तो आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी से फरवरी 2024 में शिकायत की. इस पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने अधीनस्थों को जांच करके 10 दिन में आख्या मांगी थी. मगर, अधीनस्थ शिकायत दबाए बैठे रहे. इसके बाद मैं एसडीएम सदर से मिला तो उन्होंने लेखपाल को जांच के आदेश दिए.

पीड़ित की ओर से दिया गया प्रार्थना पत्र.
पीड़ित की ओर से दिया गया प्रार्थना पत्र. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

रघुवीर सिंह का आरोप है कि कागजों में गड़बड़ी करने वालों ने अधिकारियों से बेटी पूनम यादव और मेरे खिलाफ जमीन कब्जाने की शिकायत की है. इस बारे में 31 मई को उनके प्लॉट पर अधिकारियों ने नोटिस चस्पा किया. इस पर लिखा है कि, 30 मई को अपने कागजात लेकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हों. जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके. मगर, सुनवाई की तिथि के एक दिन बाद नोटिस दिया गया है. ऐसे में कैसे सुनवाई में शामिल होते. दो साल से जमीन पर हमारा कब्जा है. इस जमीन की कीमत वर्तमान में करीब तीन करोड़ रुपये हो गई है. इसलिए, भूमाफियाओं की उस पर नजर है. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की है.

यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा चुनाव 7th फेज वोटिंग LIVE; 9 बजे तक 12.94 फीसद मतदान, मिर्जापुर में सबसे तेज वोटिंग, घोसी में सुस्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.