मसौढ़ी: बिहार में अंतिम चरण के चुनाव शेष रह गए हैं. इसके तहत आठ लोकसभा सीट पर मतदान होना है. नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को धनरूआ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार के साथ थानाध्यक्ष ललित विजय और सीएपीएफ जवानों के साथ भयमुक्त निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एरिया डोमिनेशन किया गया.
धनरूआ पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन: जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास जगाने, निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के साथ ही आम अवाम को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने एरिया डोमिनेशन किया. बता दें कि आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. जिसको लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा एवं अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से चुनाव को लेकर एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है ताकि जनता शांतिपूर्ण मतदान कर सके.
![Patliputra Lok Sabha Seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-05-2024/police_28052024070716_2805f_1716860236_488.jpg)
ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की ठानी: होने वाले मतदान का लोगों ने कुछ दिनों पहले बहिष्कार भी किया था, जिसको लेकर लगातार बैठक की गई. एसडीएम अमित कुमार पटेल ने इसे लेकर बताया था कि सड़क नहीं होने की वजह से लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. जिसके बाद करीब 11 किलोमीटर की सड़क बनाने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया. सबूत के तौर पर भेजे हुए कागजात, लेआउट, जमीन अधिग्रहण आदि सारे कागजात को ग्रामीणों को दिखाया गया था.
"शांति भंग करने वालों पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी गई है. असामाजिक तत्वों और गुंडागर्दी करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी."-ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ
पढ़ें: 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के तहत धनरूआ में निकाली गई रैली, वोटरों को किया गया जागरूक