धौलपुर. जिला पुलिस द्वारा रविवार को चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सभी पुलिस थानों की टीम ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर 120 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इनामी बदमाश, शराब माफिया, हथियार तस्कर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी आदि शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में शनिवार एवं रविवार को वांछित अपराधी, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, इनामी बदमाश, शराब माफिया, हथियार तस्कर, खनन माफिया आदि की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया गया था. अभियान को प्रभावित तरीके से संचालित करने के लिए जिले के सभी पुलिस थानों के थाना अधिकारी एवं सर्किल ऑफिसर्स को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे.
उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान को जिला पुलिस ने प्रभावी तरीके से संचालित किया है. जिला पुलिस ने कार्रवाई कर 120 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों में 85000 का इनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर एवं 10000 का इनामी रामकेश गुर्जर भी शामिल है. इसके अलावा शराब तस्कर, हथियार तस्कर, आदतन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, खनन माफिया एवं अन्य किस्म की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पकड़े हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
अपराधियों में मचा रहा हड़कंप: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान की शुरुआत पुलिस द्वारा शनिवार से की थी. शनिवार और रविवार को धौलपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा गया. अभियान के दौरान कुछ बदमाश फरार भी हुए हैं. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हें दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.