ETV Bharat / state

छह जिलों की पुलिस ने 36 घंटे में दबोचे 681 अपराधी, सबसे अधिक धौलपुर से हुए गिफ्तार - Strict Action Against Criminals - STRICT ACTION AGAINST CRIMINALS

Action Against Crime, रेंज पुलिस ने भरतपुर संभाग के छह जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत पुलिस ने कुल 681वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. साथ ही आईजी की ओर से कहा गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Action Against Crime
36 घंटे में दबोचे 681 अपराधी (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 5:18 PM IST

भरतपुर : रेंज पुलिस की ओर से भरतपुर संभाग के छह जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत जिलों में पुलिस की कुल 307 टीमों ने 1309 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की और कुल 681वांछित अपराधी व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि आगे भी संभाग में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग जिलों में 31 अगस्त की सुबह से 1 सितंबर की मध्य रात्रि तक धरपकड़ की कार्रवाई की गई. इसके लिए 6 जिलों के 1273 पुलिस अधिकारियों और जवानों की कुल 307 टीमें गठित की गईं. इन टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्र के 1309 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की. इसके तहत कुल 681 अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 201 शातिरों को दबोचा - Dungarpur Police Action

आईजी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में 13 इनामी अपराधी, 28 जघन्य अपराधी, 10 हिस्ट्रीशीटर, 155 उद्घोषित अपराधी और 278 व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 11 महिला अपराध में वांछित, 8 आदतन अपराधी भी गिरफ्तार किए गए. कार्रवाई के दौरान 9 अपराधियों को आर्म्स एक्ट, एनडीपीसी और आबकारी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार एक अपराधी से 1 अवैध कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक टोपीदार एकनाली बंदूक और हथियार बनाने के औजार जब्त किए.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के तहत अपराधियों से 2212 देशी शराब के पव्वा, 114 अंग्रेजी पव्वा, 18 लीटर हथकढ़ शराब, 58 बीयर बोतल, 30 बीयर केन बरामद की. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन मामले दर्ज कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 58 टन अवैध खनन सामग्री और चार वाहन भी जब्त किए.

भरतपुर : रेंज पुलिस की ओर से भरतपुर संभाग के छह जिलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत जिलों में पुलिस की कुल 307 टीमों ने 1309 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की और कुल 681वांछित अपराधी व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि आगे भी संभाग में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और डीग जिलों में 31 अगस्त की सुबह से 1 सितंबर की मध्य रात्रि तक धरपकड़ की कार्रवाई की गई. इसके लिए 6 जिलों के 1273 पुलिस अधिकारियों और जवानों की कुल 307 टीमें गठित की गईं. इन टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्र के 1309 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की. इसके तहत कुल 681 अपराधी और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 201 शातिरों को दबोचा - Dungarpur Police Action

आईजी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में 13 इनामी अपराधी, 28 जघन्य अपराधी, 10 हिस्ट्रीशीटर, 155 उद्घोषित अपराधी और 278 व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 11 महिला अपराध में वांछित, 8 आदतन अपराधी भी गिरफ्तार किए गए. कार्रवाई के दौरान 9 अपराधियों को आर्म्स एक्ट, एनडीपीसी और आबकारी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार एक अपराधी से 1 अवैध कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक टोपीदार एकनाली बंदूक और हथियार बनाने के औजार जब्त किए.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई के तहत अपराधियों से 2212 देशी शराब के पव्वा, 114 अंग्रेजी पव्वा, 18 लीटर हथकढ़ शराब, 58 बीयर बोतल, 30 बीयर केन बरामद की. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन मामले दर्ज कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 58 टन अवैध खनन सामग्री और चार वाहन भी जब्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.