अररिया: बिहार के अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक बेकाबू कार ने बैंक जा रहे पति और पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. हादस में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों को मदद से दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
अररिया सड़क हादसे में दंपती की मौत: मृतक की पहचान अररिया जिले के बोसी वसेठी भवानीपुर निवासी योगानंद सिंह एवं उनकी पत्नी काली देवी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी घर से पैदल बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा है.
"दोनों घर से रुपए की निकासी के लिए बौसी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहे थे. तभी बौसी बसेठी थाना के भवानीपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को पकड़ लिया गया."- कौशल्या देवी, मृतक की भाभी
पुलिस कार मालिक का खोज रही है: पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं गाड़ी नंबर से पुलिस मलिक का पता लगा रही है. इसके बाद पर मृतक के परिजन के द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
अररिया में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर में फंस गई ई रिक्शा, दो की मौत, सात घायल - Road Accident