भोजपुरः बिहार के आरा में सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. गार्डों ने बाइक पार्क को लेकर हुए विवाद में पहले डॉक्टर से विवाद किया और फिर बीच बचाव करने पहुंचे अस्पताल के कर्मचारी की ही जमकर पिटाई कर डाली. घटना से नाराज कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया.
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की जमकर पिटाईः पीड़ित कर्मचारी का नाम परमेश्वर प्रसाद है और वो सदर अस्पताल में चतुर्थ वर्ग का कर्मचारी है. बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों ने पहले अस्पताल के डॉक्टर विजय मिश्रा से बाइक पार्किंग को लेकर विवाद किया और फिर बीच-बचाव करने पर परमेश्वर प्रसाद की पिटाई कर डाली. वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों के सहयोग से परमेश्वर को बचाया.
" पोस्टमॉर्टम लिखवाने के लिए रजिस्टर लेकर बाहर जा रहा था,इस दौरान अस्पताल में कार्यरत फिजियोथेरेपी चिकित्सक डॉ.विजय मिश्रा बाइक से इमरजेंसी वार्ड के पोर्टिको के पास पहुंचे और अपनी बाइक पार्क करने लगे. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर साहब से दुर्व्यवहार किया और बाइक हटाने को कहा. मैंने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो जमकर पिटाई कर दी." परमेश्वर प्रसाद, पीड़ित कर्मचारी
'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी': इस मामले को लोकर सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. प्रतीक ने कहा कि "सदर अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स ने गैर जिम्मेदराना रवैया दिखाया है. वीडियो क्लिप देखने के बाद लग रहा है कि गार्ड्स ने पहले डॉ. विजय मिश्रा से बदतमीजी की और फिर मना करने पर कर्मचारी की पिटाई की."
"मारपीट की घटना बेहद ही गंभीर है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर और इंचार्ज को बुलाकर बात की जाएगी. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और इस घटना में जितने भी सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." डॉ. प्रतीक, प्रभारी सिविल सर्जन, सदर अस्पताल
ये भी पढ़ेंःआरा में छात्र की गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त पर घटना को अंजाम देने का आरोप - Student Shot Dead In Bhojpur