रोहतास: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में कार ड्राइव कर रही आरा रेल थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह की मौत हो गई. शादी समारोह में शामिल होने के बाद रेल थाना अध्यक्ष, पत्नी व अन्य परिजन के साथ लौट रहे थे. इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
कैसे हुआ हादसा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस परसथुआ ओपी क्षेत्र के बरहुती कला में यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि आरा जीआरपी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह अपनी पत्नी, बहन, बहन की पुत्रवधु और उसके बच्चे के साथ बनारस से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. हादसे के वक्त थानाध्यक्ष की पत्नी कार चला रही थी. वह खुद कार में आगे बैठे थे. तभी एनएच- 30 पर बरहुती कला हाई स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में पलट गई.
शव लेकर आरा चले गयेः घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. आरा रेलवे स्टेशन के जीआरपी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह की पत्नी नीतू सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं उनकी बहन पुष्पा देवी एवं बहन की बहू को चोट आई है. जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि सभी घायल सदर अस्पताल ना जाकर शव लेकर आरा चले गए.
"बनारस से शादी समारोह से हम सभी लोग कार से लौट रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई. इसी दौरान हादसा हो गया."- पुष्पा देवी, मृतक की ननद
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में तेज रफ्तार दो बाइक की सीधी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर