कन्नौज : जिले के बहुचर्चित नाबालिग रेप केस मामले में कन्नौज पुलिस आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव और पीड़ित लड़की की आरोपी बुआ को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सरकारी वकील नवीन दुबे ने बताया कि मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट ने कन्नौज पुलिस की याचिका पर फैसला सुनाते हुए आरोपी नीलू यादव और बुआ को पुलिस रिमांड पर देने की अनुमति दे दी. कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्नौज पुलिस आरोपी नीलू यादव और बुआ के बीच हुई बातचीत व पैसे के लेन देन की जानकारी जुटा सकती है.
बता दें कि 12 अगस्त को एक नाबालिग लड़की ने समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने मौके से आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था. नाबालिग लड़की को ले जाने वाली बुआ को पुलिस ने कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया था. बुआ ने पूछताछ में बताया कि आरोपी के भाई नीलू यादव ने उसको पैसे का लालच देकर कहा था कि वह लड़की का मेडिकल न कराए साथ ही बयान से भी लड़की को मुकरवा दे.
बुआ के बयान को विवेचना में शामिल करने के बाद पुलिस नीलू की तलाश में जुट गई थी. कुछ दिन बाद आरोपी नीलू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने नीलू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. पुलिस ने कोर्ट में याचिका डालकर नीलू यादव और आरोपी बुआ की रिमांड मांगी थी. पुलिस ने मुकदमे में पूछताछ का हवाला दिया था. कोर्ट में पुलिस की याचिका को स्वीकार कर मंगलवार को आरोपी नीलू यादव और बुआ पूजा तोमर को रिमांड पर देने की अनुमति दे दी.