ETV Bharat / state

रेल मंत्रालय ने माना लखनऊ मेयर का अनुरोध; अब नजीबाबाद में भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस - STOPPAGE OF VANDE BHARAT EXPRESS

Stoppage of Vande Bharat Express : देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर से नजीबाबाद स्टेशन पर रुकेगी.

लखनऊ की मेयर के अनुरोध को मंजूरी.
लखनऊ की मेयर के अनुरोध को मंजूरी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 1:26 PM IST

लखनऊ : महापौर सुषमा खर्कवाल की मांग पर रेल मंत्रालय ने देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया है. मेयर ने काफी पहले यह डिमांड लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. लखनऊ की मेयर के अनुरोध को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. अब देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ जंक्शन देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर सुबह 11:08 बजे पहुंचकर बदले हुए समय दोपहर 10:40 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में देहरादून से ट्रेन संख्या 22546 देहरादून लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:17 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी. दोनों ओर से ट्रेन का ठहराव दो-दो मिनट का रहेगा. अभी दोनों ओर से ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार स्टेशन पर है.

रेलवे यूनियनों की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव में दूसरे दिन गुरुवार को रेलकर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया. लखनऊ में करीब 85 फीसद मतदान हुआ. शुक्रवार को वोटिंग का आखिरी दिन रहा. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. उत्तर, पूर्वोत्तर सहित सभी रेलवे जोनों के लिए रेलवे यूनियनों की मान्यता का चुनाव बुधवार से शुरू किया गया था. इसके तहत चारबाग, लखनऊ जंक्शन, डीआरएम कार्यालय समेत कई जगहों पर पोलिंग बूथ बनाए गए. बुधवार को लखनऊ में 52 प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई थी. गुरुवार को लखनऊ में 84.47 प्रतिशत वोटिंग हुई.

उत्तर रेलवे के लखनऊ सहित पांचों मंडलों में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए गुरुवार को 210 बूथों पर 1,24,000 रेलकर्मियों ने मतों का प्रयोग किया. रेलकर्मियों के लिए कुल 210 बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ मंडल में कुल वोटिंग 84.47 रही. मुख्य कार्यशाला प्रबंधक चारबाग में 94.36 प्रतिशत, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक आलमबाग में 95.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. रेलकर्मियों ने नॉर्दन रेलवे इंपलाइज यूनियन, नादर्न रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियनों के लिए मतदान किया.

यह भी पढ़ें : सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई

यह भी पढ़ें : क्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ज्यादा किराए के चलते कम है यात्रियों की संख्या? अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब

लखनऊ : महापौर सुषमा खर्कवाल की मांग पर रेल मंत्रालय ने देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कर दिया है. मेयर ने काफी पहले यह डिमांड लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. लखनऊ की मेयर के अनुरोध को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. अब देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 22545 लखनऊ जंक्शन देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर सुबह 11:08 बजे पहुंचकर बदले हुए समय दोपहर 10:40 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में देहरादून से ट्रेन संख्या 22546 देहरादून लखनऊ जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:17 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी. दोनों ओर से ट्रेन का ठहराव दो-दो मिनट का रहेगा. अभी दोनों ओर से ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार स्टेशन पर है.

रेलवे यूनियनों की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव में दूसरे दिन गुरुवार को रेलकर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया. लखनऊ में करीब 85 फीसद मतदान हुआ. शुक्रवार को वोटिंग का आखिरी दिन रहा. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. उत्तर, पूर्वोत्तर सहित सभी रेलवे जोनों के लिए रेलवे यूनियनों की मान्यता का चुनाव बुधवार से शुरू किया गया था. इसके तहत चारबाग, लखनऊ जंक्शन, डीआरएम कार्यालय समेत कई जगहों पर पोलिंग बूथ बनाए गए. बुधवार को लखनऊ में 52 प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई थी. गुरुवार को लखनऊ में 84.47 प्रतिशत वोटिंग हुई.

उत्तर रेलवे के लखनऊ सहित पांचों मंडलों में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए गुरुवार को 210 बूथों पर 1,24,000 रेलकर्मियों ने मतों का प्रयोग किया. रेलकर्मियों के लिए कुल 210 बूथ बनाए गए हैं. लखनऊ मंडल में कुल वोटिंग 84.47 रही. मुख्य कार्यशाला प्रबंधक चारबाग में 94.36 प्रतिशत, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक आलमबाग में 95.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. रेलकर्मियों ने नॉर्दन रेलवे इंपलाइज यूनियन, नादर्न रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियनों के लिए मतदान किया.

यह भी पढ़ें : सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी मंडल के प्रमुख स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई

यह भी पढ़ें : क्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ज्यादा किराए के चलते कम है यात्रियों की संख्या? अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.