नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के आईटीआई में प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा सत्र 2024-25 में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://itidelhi.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि 20 मई 2024 है तो वहीं पंजीकरण शुल्क जमा करने और पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 जून 2024 है. इसके बाद अभ्यर्थियों की संभावित रैंक प्रदर्शित करने की तिथि 24 जून है.
पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण के समय 200 रुपये देय है. सभी ट्रेडों/पाठ्यक्रमों, पात्रता और अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी, ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध है. संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया (पंजीकरण, सत्यापन, विकल्प भरना और परामर्श आदि) केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही होगी. उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित रूप से प्रवेश पोर्टल देखने की सलाह दी जाती है. 30 प्रतिशत सीटें विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है. किसी भी समस्या और शिकायत के लिए ईमेल: caohelpline@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है. अन्य उपलब्ध योजनाओं और पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://tte.delhigovt.nic.in पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय
निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय (डीटीयू) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमए (शिक्षा) में दाखिले के लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं. बता दें कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित एक राज्य विश्वविद्यालय है. जिसमें दो वर्षीय एमए (शिक्षा) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी में उपस्थित होने वाले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है. अधिक जानकारी और विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.delhiteachersuniversity.edu.in पर देखा जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है. योग्य पंजीकृत उम्मीदवारों की मेरिट सूची प्रदर्शित करने और शुल्क जमा करने की तारीखों के बारे में विवरण उचित समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बनेगा विश्व स्तरीय टीचर एजुकेशन सेंटर, शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति