मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल सोनेलाल पार्टी ने लोकसभा राबर्ट्सगंज सोनभद्र सीट हारने के बाद पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के नाम पर पत्र लिखा है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने अपने जारी इस पत्र में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को अपना दल एस की अनुशासन समिति ने एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की मांग की है. इस पत्र में राबर्ट्सगंज सोनभद्र प्रत्याशी बहू रिंकी कोल के खिलाफ प्रचार करने का आरोप लगाया है.
अपना दल (एस) ने रिंकी कोल को दिया था टिकट
बताया जा रहा है कि अपना दल सोनेलाल पार्टी ने जब राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया, तो पकौड़ी लाल नाराज हो गए थे. यहां तक की बहू रिंकी कोल के आवास पर आकर लड़ाई की और टिकट वापस करने का दबाव बनाया था. रिकी कोल ने चुनाव लड़ी और हार गई. वहीं, पकौड़ी कोल पर बहू का प्रचार न करके विपक्षी का प्रचार करने का आरोप लगा.
बता दें कि रिंकी कोल छानबे विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं. अपने पति विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उपचुनाव में अपना दल से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ रोमांचक, सास-बहू ने एक ही पार्टी से किया नामांकन
यह भी पढ़ें: 'किसान सम्मान निधि' के लाभार्थियों की सूची में सांसद पकौड़ी लाल कोल का नाम, मिल चुकी है 9 किस्तें