लखनऊ: रविवार को अपना दल कमेरावाद के नेता व सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोनेलाल की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर पैदल मार्च किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता सोनेलाल की मौत कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि राजनीतिक साजिश के तहत हत्या हुई थी.
रविवार को सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने लखनऊ के दरुलशाफा विधायक आवास से राजभवन पैदल मार्च किया. यहां उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापित ज्ञापन एसीपी हजरतगंज को सौंपा. इस दौरान पल्लवी ने कहा कि उनके पिता सोनेलाल की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत की गई थी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और उनकी मां कृष्णा पटेल की भी सुरक्षा की जाए. उन्होंने अपने पिता की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करते हुए कहा कि सीबीआई जांच में ही सच्चाई सामने आयेगी.
दरअसल, पल्लवी पटेल पिछले कई वर्षों से अपने पिता की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही हैं. वर्ष 2022 में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी. इतना ही नहीं 23 अगस्त 2022 को अयोध्या के तत्तकालीन सिटी मजिस्ट्रेट को भी ज्ञापन सौंपा था. बता दें कि डॉक्टर सोनेलाल ने नवंबर 1995 में अपना दल की स्थापना की थी.
वर्ष 2009 में कानपुर के नवाबगंज थानांतर्गत कम्पनीबाग चौराहे के पास एक बेकाबू कार ने सोनेलाल की गाड़ी में टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकराई. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी. सोनेलाल पटेल की बड़ी बेटी पल्लवी पटेल सिराथू से विधायक है और अपना दल कमेरावादी की नेता है. वहीं उनकी छोटी बेटी अनुप्रिया पटेल अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री हैं.