ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी का 'आपका विधायक आपके द्वारा' अभियान आज से शुरू, जानिए किन मुद्दों पर वोट मांगेगी आप - AAP Campaign

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. आपका विधायक, आपके द्वार अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे.

'आपका विधायक आपके द्वारा' अभियान आज से शुरू
'आपका विधायक आपके द्वारा' अभियान आज से शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: एक तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 माह बाद जेल से छूटने के बाद पदयात्रा अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी आज से "आपका विधायक आपके द्वारा अभियान" शुरू हो गया है.

इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के लोग अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए निशान भी साधेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. बताया जा रहा है कि अगले वर्ष फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने विभिन्न अभियान के तहत अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है.

सिसोदिया संभाली है चुनाव की कमान
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 माह बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाली है. वह जनता के बीच पदयात्रा निकालकर लोगों से मिल रहे हैं. इस अभियान के जरिए वह भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं. पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डालने का आरोप भी लगा रहे हैं.

चुनाव की तैयारी को लेकर हो चुकी हैं कई बैठकें
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रियों विधायकों पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकर कर चुके हैं. 1 सितंबर यानी आज से आम आदमी पार्टी "आपका विधायक आपके द्वारा" अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे.

इन मुद्दों पर जनता से मांगेंगे वोट
विधायकों से कहा गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम किए हैं वह जनता के बीच रखेंगे. काम के बदले वोट मांगेंगे. इसके साथ ही भाजपा द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए जनता से वोट मांगेंगे. दिल्ली में अच्छी शिक्षा चिकित्सा के साथ मुफ्त बिजली, पानी और बसों में महिलाओं के फ्री सफर के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी. इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी जनता से इस विधानसभा चुनाव में वोट मांगेगी.

ये भी पढ़ेंः MCD के क‍िस जोन पर होगा BJP का कब्‍जा, कहां ख‍िसक गई AAP, पढ़ें पूरी र‍िपोर्ट

ये भी पढ़ेंः MCD वार्ड कमेटी के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में कौन कितना अनुभवी और कौन नया, जानिए सब

नई दिल्ली: एक तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 माह बाद जेल से छूटने के बाद पदयात्रा अभियान चला रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी आज से "आपका विधायक आपके द्वारा अभियान" शुरू हो गया है.

इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के लोग अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के पीछे भाजपा का हाथ बताते हुए निशान भी साधेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. बताया जा रहा है कि अगले वर्ष फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने विभिन्न अभियान के तहत अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है.

सिसोदिया संभाली है चुनाव की कमान
दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 माह बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाली है. वह जनता के बीच पदयात्रा निकालकर लोगों से मिल रहे हैं. इस अभियान के जरिए वह भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं. पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में डालने का आरोप भी लगा रहे हैं.

चुनाव की तैयारी को लेकर हो चुकी हैं कई बैठकें
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रियों विधायकों पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकर कर चुके हैं. 1 सितंबर यानी आज से आम आदमी पार्टी "आपका विधायक आपके द्वारा" अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे.

इन मुद्दों पर जनता से मांगेंगे वोट
विधायकों से कहा गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम किए हैं वह जनता के बीच रखेंगे. काम के बदले वोट मांगेंगे. इसके साथ ही भाजपा द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए जनता से वोट मांगेंगे. दिल्ली में अच्छी शिक्षा चिकित्सा के साथ मुफ्त बिजली, पानी और बसों में महिलाओं के फ्री सफर के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी. इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी जनता से इस विधानसभा चुनाव में वोट मांगेगी.

ये भी पढ़ेंः MCD के क‍िस जोन पर होगा BJP का कब्‍जा, कहां ख‍िसक गई AAP, पढ़ें पूरी र‍िपोर्ट

ये भी पढ़ेंः MCD वार्ड कमेटी के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों में कौन कितना अनुभवी और कौन नया, जानिए सब

Last Updated : Sep 1, 2024, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.