ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, अनवर ढेबर को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की - Chhattisgarh Liquor Scam

Chhattisgarh Liquor Scam Case, Anwar Dhebar छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में आरोपी अनवर ढेबर को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. इस दौरान ढेबर समर्थक पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे. डेढ़ सौ से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया. UP STF in Raipur

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM CASE
अनवर ढेबर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:38 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विधु गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया था. विधु गुप्ता नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है. पुलिस की पूछताछ में विधु गुप्ता ने अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी का नाम लिया था. इसी सिलसिल में अनवर ढेबर से पूछताछ करने यूपीएसटीएफ मंगलवार को रायपुर पहुंची. लेकिन ढेबर को अपनी कस्टडी में लेने के लिए पुलिस को देर रात तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

यूपीएसटीएफ ने अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार: शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जो केस रजिस्टर किया था, उस पर हाई कोर्ट की ओर से 14 जून को अनवर ढेबर को जमानत दे दी गई. इसके बाद मंगलवार देर शाम अनवर ढेबर जैसे ही जेल से बाहर निकला, यूपी एसटीएफ पूरे दलबल के साथ सामने खड़ी थी. यूपी एसटीएफ जब अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने लगी तो अनवर के समर्थक और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. इसके बाद विवाद और हंगामा की स्थिति को देखते हुए लगभग 150 से ज्यादा जवानों को थाने के अंदर और बाहर तैनात किया गया है. हंगामे के बीच अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है.

ढेबर को मेरठ कोर्ट में पेश करने की तैयारी: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अनवर ढेबर को कस्टडी में लेने के लिए आवेदन लगाया था. यूपी पुलिस होलोग्राम केस में अनवर से पूछताछ करना चाहती है. इसी सिलसिले में मेरठ के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से उत्तर प्रदेश एसटीएफ एप्लीकेशन लेकर पहुंची थी. अनवर से पूछताछ के लिए एप्लीकेशन को जेल अधीक्षक को भेजा गया था. इसके बाद इसे जेलर की ओर से रायपुर के कलेक्टर को भी भेजा गया. आज अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद वारंट लेकर मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गरीब आदिवासियों पर आफत बनकर टूटे नक्सली, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वालों की खुली पोल - Naxalites chased away villagers
कोरबा में कथित रुप से महुआ शराब पीने से तीन लोगों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार - Three people died in korba
बीजेपी वालों ने बृजमोहन अग्रवाल के कद को किया छोटा: दीपक बैज - target on sai government

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विधु गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया था. विधु गुप्ता नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है. पुलिस की पूछताछ में विधु गुप्ता ने अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी का नाम लिया था. इसी सिलसिल में अनवर ढेबर से पूछताछ करने यूपीएसटीएफ मंगलवार को रायपुर पहुंची. लेकिन ढेबर को अपनी कस्टडी में लेने के लिए पुलिस को देर रात तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

यूपीएसटीएफ ने अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार: शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जो केस रजिस्टर किया था, उस पर हाई कोर्ट की ओर से 14 जून को अनवर ढेबर को जमानत दे दी गई. इसके बाद मंगलवार देर शाम अनवर ढेबर जैसे ही जेल से बाहर निकला, यूपी एसटीएफ पूरे दलबल के साथ सामने खड़ी थी. यूपी एसटीएफ जब अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने लगी तो अनवर के समर्थक और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. इसके बाद विवाद और हंगामा की स्थिति को देखते हुए लगभग 150 से ज्यादा जवानों को थाने के अंदर और बाहर तैनात किया गया है. हंगामे के बीच अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है.

ढेबर को मेरठ कोर्ट में पेश करने की तैयारी: कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अनवर ढेबर को कस्टडी में लेने के लिए आवेदन लगाया था. यूपी पुलिस होलोग्राम केस में अनवर से पूछताछ करना चाहती है. इसी सिलसिले में मेरठ के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से उत्तर प्रदेश एसटीएफ एप्लीकेशन लेकर पहुंची थी. अनवर से पूछताछ के लिए एप्लीकेशन को जेल अधीक्षक को भेजा गया था. इसके बाद इसे जेलर की ओर से रायपुर के कलेक्टर को भी भेजा गया. आज अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद वारंट लेकर मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गरीब आदिवासियों पर आफत बनकर टूटे नक्सली, खुद को गरीबों का मसीहा बताने वालों की खुली पोल - Naxalites chased away villagers
कोरबा में कथित रुप से महुआ शराब पीने से तीन लोगों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार - Three people died in korba
बीजेपी वालों ने बृजमोहन अग्रवाल के कद को किया छोटा: दीपक बैज - target on sai government
Last Updated : Jun 19, 2024, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.