धर्मशाला: कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी आज चाहे किसी भी सीट से लड़ें या राज्य बदलें उनकी हार हर हाल में सुनिश्चित है. आज इनसे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं. पहले राहुल गांधी को यूपी के लोगों ने नकारा है अब वायनाड में भी यही हाल होने वाला है बस चुनावों की देर है. ये पहले 2014 में कहते थे कि बीजेपी 100 सीट नहीं जीत पाएगी, लेकिन बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला. 2019 में कहते थे कि 200 नहीं ले पाएंगे. उस समय 303 सीटें हमें मिली. अब ये कहते हैं कि 300 नहीं ले पाएंगे, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 400 पार करेंगे.
हिमाचल के सियासी हालातों पर बोले अनुराग
हिमाचल प्रदेश के सियासी उठापटक के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ''आप अपने परिवार और पार्टी को ठीक न रख पाए और ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं. संतुष्ट आपके विधायक न हों, जनता आपसे संतुष्ट न हो. गारंटियां आपकी फेल हो गई हों. कामकाज ठप पड़ गया हो तो है क्या राज्य में?. पिछले 15 महीनों में प्रदेश में रोना धोना ही देखा है और अब जनता के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी रो रहे हैं.
'कांगड़ा से नहीं हमीरपुर से ही लड़ूंगा'
अनुराग ठाकुर ने कहा ''मैं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में काफी खुश हूं और कांगड़ा लोकसभा सीट के लिए काफी दिग्गज नेता हैं इसलिए यहां से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. हिमाचल में भाजपा चारों की चारों सीटें जीतेगी''.
'हिमाचल को मिली कई सौगातें'
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल को काफी सौगातें दी हैं. रेलवे मार्ग की बात करें तो दौलतपुर तक रेल मार्ग के लिए फंड लगातार केंद्र से दिया जा रहा है और कई ट्रेनें हिमाचल से केंद्र द्वारा शुरू की गई हैं, जिसमें हरिद्वार और उज्जैन तक रेल सेवा हाल ही में शुरू की गई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना से शुरू हुई. अनुराग ने कहा अब ऊना और अंब इंदौरा से मात्र 4 घंटे में दिल्ली पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में इस दिन से मौसम लेगा करवट, भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर Alert जारी