ETV Bharat / state

जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी, उनको राम मंदिर का निर्माण हजम नहीं हो रहा: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur On Ram Mandir

Anurag Thakur On Congress, white paper in parliament: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोली है कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के बहिष्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, जिन्होंने राम मंदिर बनने में हर किसी ने टांग अढ़ाई थी. कोर्ट कचहरी में भी अपने वकील खड़ा करके लंबी-लंबी तारीखें दिलवाई थी. आज उनको हजम नहीं हो रहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur Statement On Ram Mandir
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 12:37 PM IST

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया. साथ ही कांगड़ा पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोली है कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था. भ्रष्टाचार पहले था. देश प्राथमिकता नहीं थी. अपनी जेब भरना प्राथमिकता थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने यह भी दिखाया कि कैसे कांग्रेस की नीतियों ने देश का एक बड़ा नुकसान किया है. बैंक घाटे में थे. 12 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क में थे, लोग पैसा लेकर भाग रहे थे, लेकिन सरकार चुप बैठी थी. वहीं, दूसरी ओर एक के बाद दूसरा घोटाला हो रहा था. सरकारी फाइलें भी कैबिनेट में जाने की बजाए एनी एनसी में जाती थी. जहां पर वह लोग सदस्य थे जिनकी अपनी काबिलियत पर या पृष्ठभूमि पर प्रश्न चिन्ह लगाते थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही. देश को कैसे पीछे धकेलती रही. कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था हो गई थी. हम देश हित में पिछले 10 साल चुप रहे. हम चाहते पहले दिन भी श्वेत पत्र ला सकते थे. देश का नुकसान ना हो, देश का मनोबल ना गिरे यह हमारी प्राथमिकता थी और हमारी प्राथमिकता देश को आगे बढ़ाने की थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 साल मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चली. उन्होंने कहा कि नीतियों के कारण आज सारे बैंक प्रॉफिट में है. देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती नहीं, अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करना यह आज कि मांग थी, कि देश को पता चला की कितनी बड़ी चुनौती थी जिसे निकाल कर मोदी बाहर लाए हैं.

किसानों के हित में किए कई काम: हरियाणा में किसान आंदोलन की उठ रही आवाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण मंत्रालय नरेंद्र मोदी ने चलाया. किसानों के लिए कल्याण के लिए अनेकों नीतियां लेकर आए. अब तक लगभग 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मन निधि में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के खाते में डाला. पिछले तीन-चार साल से एक रुपया भी यूरिया खाद के दाम बढ़ने नहीं दिए. केंद्र की ओर से लाखों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी, किसान का मुनाफा बढ़े इसलिए नैनो यूरिया तक लेकर आए. खरीद दुगनी से ज्यादा की यूपी ने जितनी 10 साल में खरीद कि उसे दुगनी से ज्यादा खरीद मोदी सरकार की और उससे ज्यादा पैसा भी दिया. यह सारे निर्णय किसानों के हित में है. ईनेम (ई राष्ट्रीय कृषि बाजार) से लेकर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यह सारा मोदी सरकार की देन है. आगे भी किसानों के लाभ के लिए उनकी और आमदनी के लिए जो निर्णय होगें मोदी सरकार लगातार करती रही. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को यूपीए ने कुछ नहीं किया. यह नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आकर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया है. लागत और पचास प्रतिशत लाभ मोदी सरकार देती है.

उत्तराखंड में हुई हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है, अगर कुछ उपद्रवी हिंसा भड़काने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी वहां पर हुई. शांति है आगे भी रहनी चाहिए. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का जो ट्रेंड है यह खत्म भी होना चाहिए और कोर्ट के निर्देश पर जो कार्रवाई होती है उसके चलते जो कदम उठाने है वह उठाएंगे.

जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई उनको हजम नहीं हो रहा राम मंदिर का निर्माण: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पूरी कैबिनेट एवं समस्त विधायकों के आज राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के बहिष्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, जिन्होंने राम मंदिर बनने में हर किसी ने टांग अढ़ाई थी. कोर्ट कचहरी में भी अपने वकील खड़ा करके लंबी-लंबी तारीखें दिलवाई थी. आज उनको हजम नहीं हो रहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और दुनियाभर के लोगों के मन में आज राम मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लेने की इच्छा है. करोड़ों लोग इस वर्ष राम मंदिर जाएंगे आशीर्वाद लेंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी की सरकार के मंत्रीगण वहां पर जा रहे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सौभाग्यशाली हैं कि उनके राज्य में अयोध्या धाम में राम मंदिर बना हैं. हम लोग भी भविष्य में जाएंगे. अभी हाल ही में मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के हजारों ऐसे लोगों के जत्थे को रवाना किया था और मैंने देखा ट्रेन में कैसे सुबह 4:30 बजे भी वह भक्ति भाव को लेकर कीर्तन करते हुए वहां पर गए भी शानदार आयोजन था. बहुत अच्छे अनुभव लेकर आए भी. देश में वातावरण राममय हुआ है और राममय वातावरण में भारत और आगे बढ़ेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत तो चुनाव ही है. जहां कोई करोड़पति हो या कोई गरीब हो सबका एक समान अधिकार है मत और इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए. मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं अपना वोट बनाएं भी और जब मौका है आए तो रिकॉर्ड वोट भी डालें. यानी कि हर कोई अपना मतदान करें. दुनियाभर के 80 प्रतिशत देशों में इस साल चुनाव है. भारत के युवाओं के पास एक मौका है नया ट्रेंड सेट करने का नया रिकॉर्ड सेट करने का भारी मतदान करके. तो आईए विकसित भारत के लिए मतदान करें और भारत को आगे बढ़ाएं.

सीयू के निर्माण पर कही ये बात: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने पैसा 280 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर कर दिया. उन्होंने कहा कि सीयू को लेकर कोई कमी केंद्र सरकार ने नहीं रखी. केंद्र ने अनुमति भी दे दी, फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी दें दी. अनुराग ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार में जब यहां पर पैसा जमा नहीं हुआ था देहरा के समय भी. कई साल वेट करना पड़ा, वैसे ही धर्मशाला के समय भी पैसा जमा नहीं कराया जा रहा है.

'कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने': अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद कांग्रेस पहले दिन से ही नहीं चाहती थी कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बने, लेकिन हमने देहरा का काम शुरू करवा दिया. शीघ्र ही धर्मशाला का काम भी शुरू हो सकता है, लेकिन उसके लिए राज्य की सरकार को मात्र 35 करोड़ रुपए के लगभग शायद जमा करवाना है. जिसमें वह आनाकानी कर रही है. अनुराग ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि प्रदेश सरकार जल्द पैसा जमा करवाए और हम धर्मशाला में भी काम शुरू करवाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब किसी की इच्छा ना हो करवाने की तो उसके ऊपर तो आप जो करवाना करवाइए, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस कभी भी नहीं चाहती थी कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कमजोर हो रहा लोगों का दिल, अचानक हो रही है मौत, डॉक्टर ने दी ये सलाह

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का स्वागत किया. साथ ही कांगड़ा पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोली है कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था. भ्रष्टाचार पहले था. देश प्राथमिकता नहीं थी. अपनी जेब भरना प्राथमिकता थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्वेत पत्र ने यह भी दिखाया कि कैसे कांग्रेस की नीतियों ने देश का एक बड़ा नुकसान किया है. बैंक घाटे में थे. 12 में से 11 बैंक पीसीए फ्रेमवर्क में थे, लोग पैसा लेकर भाग रहे थे, लेकिन सरकार चुप बैठी थी. वहीं, दूसरी ओर एक के बाद दूसरा घोटाला हो रहा था. सरकारी फाइलें भी कैबिनेट में जाने की बजाए एनी एनसी में जाती थी. जहां पर वह लोग सदस्य थे जिनकी अपनी काबिलियत पर या पृष्ठभूमि पर प्रश्न चिन्ह लगाते थे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही. देश को कैसे पीछे धकेलती रही. कैसे उनकी नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश लड़खड़ाती चरमराती अर्थव्यवस्था हो गई थी. हम देश हित में पिछले 10 साल चुप रहे. हम चाहते पहले दिन भी श्वेत पत्र ला सकते थे. देश का नुकसान ना हो, देश का मनोबल ना गिरे यह हमारी प्राथमिकता थी और हमारी प्राथमिकता देश को आगे बढ़ाने की थी.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 साल मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चली. उन्होंने कहा कि नीतियों के कारण आज सारे बैंक प्रॉफिट में है. देश की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती नहीं, अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करना यह आज कि मांग थी, कि देश को पता चला की कितनी बड़ी चुनौती थी जिसे निकाल कर मोदी बाहर लाए हैं.

किसानों के हित में किए कई काम: हरियाणा में किसान आंदोलन की उठ रही आवाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसान कल्याण मंत्रालय नरेंद्र मोदी ने चलाया. किसानों के लिए कल्याण के लिए अनेकों नीतियां लेकर आए. अब तक लगभग 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मन निधि में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के खाते में डाला. पिछले तीन-चार साल से एक रुपया भी यूरिया खाद के दाम बढ़ने नहीं दिए. केंद्र की ओर से लाखों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी, किसान का मुनाफा बढ़े इसलिए नैनो यूरिया तक लेकर आए. खरीद दुगनी से ज्यादा की यूपी ने जितनी 10 साल में खरीद कि उसे दुगनी से ज्यादा खरीद मोदी सरकार की और उससे ज्यादा पैसा भी दिया. यह सारे निर्णय किसानों के हित में है. ईनेम (ई राष्ट्रीय कृषि बाजार) से लेकर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड यह सारा मोदी सरकार की देन है. आगे भी किसानों के लाभ के लिए उनकी और आमदनी के लिए जो निर्णय होगें मोदी सरकार लगातार करती रही. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को यूपीए ने कुछ नहीं किया. यह नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आकर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया है. लागत और पचास प्रतिशत लाभ मोदी सरकार देती है.

उत्तराखंड में हुई हिंसा पर बोले अनुराग ठाकुर: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है, अगर कुछ उपद्रवी हिंसा भड़काने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी वहां पर हुई. शांति है आगे भी रहनी चाहिए. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का जो ट्रेंड है यह खत्म भी होना चाहिए और कोर्ट के निर्देश पर जो कार्रवाई होती है उसके चलते जो कदम उठाने है वह उठाएंगे.

जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई उनको हजम नहीं हो रहा राम मंदिर का निर्माण: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पूरी कैबिनेट एवं समस्त विधायकों के आज राम मंदिर में दर्शन के लिए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के बहिष्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाई, जिन्होंने राम मंदिर बनने में हर किसी ने टांग अढ़ाई थी. कोर्ट कचहरी में भी अपने वकील खड़ा करके लंबी-लंबी तारीखें दिलवाई थी. आज उनको हजम नहीं हो रहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और दुनियाभर के लोगों के मन में आज राम मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लेने की इच्छा है. करोड़ों लोग इस वर्ष राम मंदिर जाएंगे आशीर्वाद लेंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपी की सरकार के मंत्रीगण वहां पर जा रहे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सौभाग्यशाली हैं कि उनके राज्य में अयोध्या धाम में राम मंदिर बना हैं. हम लोग भी भविष्य में जाएंगे. अभी हाल ही में मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के हजारों ऐसे लोगों के जत्थे को रवाना किया था और मैंने देखा ट्रेन में कैसे सुबह 4:30 बजे भी वह भक्ति भाव को लेकर कीर्तन करते हुए वहां पर गए भी शानदार आयोजन था. बहुत अच्छे अनुभव लेकर आए भी. देश में वातावरण राममय हुआ है और राममय वातावरण में भारत और आगे बढ़ेगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत तो चुनाव ही है. जहां कोई करोड़पति हो या कोई गरीब हो सबका एक समान अधिकार है मत और इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए. मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं अपना वोट बनाएं भी और जब मौका है आए तो रिकॉर्ड वोट भी डालें. यानी कि हर कोई अपना मतदान करें. दुनियाभर के 80 प्रतिशत देशों में इस साल चुनाव है. भारत के युवाओं के पास एक मौका है नया ट्रेंड सेट करने का नया रिकॉर्ड सेट करने का भारी मतदान करके. तो आईए विकसित भारत के लिए मतदान करें और भारत को आगे बढ़ाएं.

सीयू के निर्माण पर कही ये बात: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने पैसा 280 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर कर दिया. उन्होंने कहा कि सीयू को लेकर कोई कमी केंद्र सरकार ने नहीं रखी. केंद्र ने अनुमति भी दे दी, फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी दें दी. अनुराग ने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार में जब यहां पर पैसा जमा नहीं हुआ था देहरा के समय भी. कई साल वेट करना पड़ा, वैसे ही धर्मशाला के समय भी पैसा जमा नहीं कराया जा रहा है.

'कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने': अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद कांग्रेस पहले दिन से ही नहीं चाहती थी कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बने, लेकिन हमने देहरा का काम शुरू करवा दिया. शीघ्र ही धर्मशाला का काम भी शुरू हो सकता है, लेकिन उसके लिए राज्य की सरकार को मात्र 35 करोड़ रुपए के लगभग शायद जमा करवाना है. जिसमें वह आनाकानी कर रही है. अनुराग ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि प्रदेश सरकार जल्द पैसा जमा करवाए और हम धर्मशाला में भी काम शुरू करवाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब किसी की इच्छा ना हो करवाने की तो उसके ऊपर तो आप जो करवाना करवाइए, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस कभी भी नहीं चाहती थी कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी बने.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कमजोर हो रहा लोगों का दिल, अचानक हो रही है मौत, डॉक्टर ने दी ये सलाह

Last Updated : Feb 11, 2024, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.