हमीरपुर: केन्द्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार सहित समीरपुर बूथ पर मतदान किया. इस अवसर उनके साथ उनके पिता पूर्व मुख्यमत्री प्रेम कुमार धूमल, माता शीला धूमल, आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने भी मतदान किया. मतदान करने के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से भी बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की.
मतदान के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मतदान का दिन है और चार जून को नजीते आएंगे और चारों सीटें बीजेपी की झोली में होंगी. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यार से चुनावों में बचने की जरूरत है, ताकि चुनाव सही ढंग से संपन्न हो सकें. विकास करना ही हर बार हमारा एजेंडा रहा है, ताकि प्रदेश आगे बढ़े और लोगों का कल्याण हो. लोगों के पास मतदान करके एक बार फिर से अच्छी सरकार चुनने का अवसर है. वहीं, उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी छह की छह सीटें बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस अपनी झूठी गारंटियों के कारण जनता का सामना नहीं कर पाई.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार ने धूमल ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालने का अपना महत्व है और पांच साल के बाद लोगों को मतदान करने का और अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है. अनुराग ठाकुर पांचवीं बार भी भारी जीत हासिल करके प्रदेश-देश के लोगों की इमानदारी से सेवा करें.
अनुराग को सतपाल रायजादा दे रहे चुनौती
बता दें कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट से लगातार चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार अनुराग ठाकुर पांचवी बार चुनावी दंगल में हैं. हमीरपुर सीट भी देशभर की चर्चित सीटों में से एक हैं. यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस के सतपाल रायजादा हैं. यहां से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. अनुराग यहां से जीत का पंजा लगाने की कोशिश करेंगे. 1996 में मेजर जनरल विक्रमजीत ने इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार जीत दिलाई थी. अब तक अनुराग ठाकुर यहां से चार बार जीत का चौका लगा चुके हैं, जबकि पूर्व विधायक रहे रायजादा का ये पहला लोकसभा चुनाव है. 26 साल से ये सीट बीजेपी के कब्जे में है.
छाया रहा अग्निवीर का मुद्दा
इस संसदीय क्षेत्रों में सैनिक की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में प्रचार के दौरान यहां अग्निवीर का मुद्दा छाया रहा है. कांग्रेस ने प्रचार के दौरान अग्निवीर के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश की है. कांग्रेस ने अग्निवीर स्कीम को खत्म करने की चुनावी घोषणा की है. सतपाल रायजादा के लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ने जनसभाएं की हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर को हमीरपुर रेल लाइन के मुद्दे पर खूब घेरा है.