करनाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने घरौंड़ में बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर कल्याण के लिए चुनाव प्रचार किया. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को जमीन की कम कीमत देकर लूटा है. कांग्रेस सरकार ने बड़े-बड़े व्यापारियों को जमीन दे दी और किसानों को कुछ नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर 1500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है, जिसकी ईडी जांच कर रही है.
कांग्रेस आतंकवादियों को निपटाने में विफल: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बीते 25 सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखने से पता चलता है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में रही है, उसी पार्टी की सरकार हरियाणा में भी होती है. उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में 10-10 जगहों पर बम धमाके हुआ करते थे. 26/11 हुआ तो कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं कर पाई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार में आतंकियों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है. देश के सैनिक खुद की सुरक्षा के लिए सामान मांगते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं देती थी. 26/11 हमले के बाद आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन मोदी सरकार ने अढ़ाई लाख से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट हरियाणा की कंपनी से बनवाकर सैनिकों को दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी चलाएगी दो दिवसीय सघन प्रचार अभियान, सभाओं और रोड शो के जरिए नेता झोंकेंगे ताकत - BJP Election Campaign
अनुराग सिंह ठाकुर ने वादा किए कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी तो महिलाओं को 2100 रुपये की राशि और 500 रुपये में सिलेंडर दिए जाएंगे. जो हरियाणा का युवा अग्निपथ के जरिए सेना में शामिल होंगे, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी दी जाएगी.
भारत की बेटियां कर रही नाम रौशन: उन्होंने लैंगिक अनुपात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में दस साल पहले 810 लड़कियों के मुकाबले में एक हजार लड़के हुआ करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था. इससे 950 लड़कियों के मुकाबले 1000 लड़के हैं. हमारे देश की बेटियां खेल प्रतियोगिता और शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया भर में भारत का नाम रौशन कर रही हैं. भारतीय सेना से लेकर हवाई जहाज उड़ाने तक में हमारे देश की बेटियां नाम रौशन कर रही हैं.