रांची: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता ने राज्य के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है. निवर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पदभार संभालते ही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा. इनमें नारकोटिक्स, साइबर, वायलेंट क्राइम और महिलाओं की सुरक्षा को टॉप प्रायोरिटी पर रखा जाएगा.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर पुलिस का क्विक रिस्पॉन्स होना चाहिए. पुलिस को पब्लिक के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जाएगा. सबसे ज्यादा जरुरी है कि थाना पहुंचने पर लोगों की बात को अच्छे तरीके से सुना जाए. इस दौरान कमजोर वर्ग, खासकर वृद्ध और महिलाओं के मामलों को संवेदनशीलता के साथ हैंडल किया जाएगा.
अनुराग गुप्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिस सिस्टम को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. प्रतिनियुक्ति पर विशेष सावधानी बरती जाएगी. साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग हो. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस फोर्स की जरुरत होगी, वहां डिप्लायमेंट सुनिश्चित किया जाएगा. आपको बता दें कि अनुराग गुप्ता बेहद काबिल पुलिस अफसर माने जाते हैं. साइबर क्राइम के मामले में वह हाईटेक माने जाते हैं. उनके प्रयास की बदौलत साइबर अपराध के कई गंभीर मामले सुलझाए गये हैं.
ये भी पढ़ें:
अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नए डीजीपी, अजय सिंह हटाये गये - Anurag Gupta