अंबेडकरनगर: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को अंबेडकरनगर के दौरे पर पहुंची. जहां उन्होंने अपना दल के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपना दल एस पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. वहीं इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, अपना दल (एस) हमेशा से ही जाति जनगणना की पक्षधर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मामले को सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दा बनाती है, कांग्रेस अगर इतनी ही मामले को लेकर गंभीर है तो उनकी जिस प्रदेश में सरकार है, वहां पहले जाति जनगणना करके दिखाए, राहुल गांधी के अमेरिका दौरे में देश के खिलाफ दिए गए बयानों पर भी केंद्रीय मंत्री ने उनकी जमकर आलोचना की. वहीं उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अखिलेश यादव की ओर से जारी लगातार हमलों पर केंद्रीय मंत्री ने जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब जब सपा की सरकार रही है, कानून व्यवस्था की कैसी हाल रही है, बताने की जरुरत नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिय ने कहा कि, प्रदेश की जनता सब जानती है, जब जब मतदाताओं ने इन्हें सत्ता से बाहर किया उसका प्रमुख कारण कानून व्यवस्था का ध्वस्त होना और लॉ आर्डर ही रहा. अखिलेश यादव को पहले अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए, तब सवाल उठाना चाहिए क्योकि उनकी अपनी पार्टी के नेता ऐसे आरोपो से घिरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव को फिर किया साइडलाइन! जम्मू कश्मीर चुनाव में नहीं बनाया स्टार प्रचारक