प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले सभी दल चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने अंदाज में दावेदारी भी करने लगे हैं. इसी कड़ी में एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की तरफ से प्रयागराज में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में पहुंची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सीधे तौर पर दावेदारी, तो नहीं कि लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी हर सीट पर गठबंधन के तहत मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
विधानसभा उपचुनाव से पहले से निषाद पार्टी के बाद अब अपना दल एस भी अपनी ताकत दिखाने में जुट गया है. इसी कड़ी में सीएम योगी के प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले कार्यक्रम से ठीक पहले अपना दल एस ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने उपचुनाव में अपनी सक्रियता दिखाकर बीजेपी पर दबाव बनाने में जुटा हुआ है.
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर अपनी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया. हालांकि, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीधे तौर पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर किसी सीट पर अपने पार्टी के नेता को चुनाव लड़ाने का अभी दावा नहीं किया है. इसके साथ ही अपना दल एस के उपचुनाव उम्मीदवार के किसी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी साफ तौर पर कुछ जवाब नहीं दिया है.
सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी NDA
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार ही मजबूती से चुनाव लड़ेगा. सिंबल कोई भी अपना दल एस के नेता मजबूती के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के साथ चुनाव प्रचार कर जीत दिलाने का काम करेंगे.
एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना दल एस के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से प्रचार प्रसार करेंगे.उपचुनाव में अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा इस सवाल के जवाब पर अनुप्रिया पटेल ने कहाकि सिंबल चाहे जो हो लेकिन एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.
अनुप्रिया पटेल ने दिया जीत का मंत्र
प्रयागराज में अयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी की इकाईयां भंग कर दी गई थी इसके बाद नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिनमें से कई नामों की घोषणा बैठक में की गई है. इसके साथ ही बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की पुण्यतिथि आयोजित पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सोशल मीडिया पॉलिसी की सराहना
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पॉलिसी की भी सराहना की. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्य मीडिया के साथ सोशल मीडिया का किरदार अब बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. सोशल मीडिया हम सभी के अपने विचारों और बातों को रखने का एक बड़ा मंच है. सोशल मीडिया के जरिए ही जानकारी और योजनाएं व कार्यक्रम सोशल मीडिया के जरिये माध्यम कार्यकर्ताओं और जनता तक आसानी से पहुंचाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की बैठक में उपचुनाव को लेकर मंथन, सभी सीटों पर जीत का दावा, नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, सीएम की बैठक में दिखी संगठन और सरकार की एकजुटता