अनूपपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत जमुडी गांव में कुआं के अंदर से पंप निकालते समय 2 व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कुआं में वे वाटर पंप निकालने के लिए गए थे. जहां अचानक दोनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. मौके पर घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अनुपम पांडेय और कोतवाली पुलिस पहुंची. वहीं, घटना पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि कुआं के अंदर जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हुई है.
वाटर पंप निकालने के दौरान हुई मौत
इस घटना को लेकर बताया गया कि जमुडी के वार्ड क्रमांक 9 निवासी समसाद अहमद पिता अहमद अली के खेत में किसान का काम कर रहा था. इस दौरान कुएं में लगे वाटर पंप मशीन के पाइप आपस में फंस गए थे. जिन्हें निकालने के लिए वह कुएं में गया था. जिसके बाद वह अचानक पानी में डूब गया. इसके बाद देवलाल (45) कुएं में उतरा और अचानक वह भी पानी में डूब गया. ये दोनों जब काफी समय तक बाहर नहीं आए तो एक अन्य व्यक्ति बोधन सिंह रस्सी और सीढ़ी के सहारे कुएं में उतरा, लेकिन बोधन सिंह को बेचैनी और घबराहट होने लगी. जिससे वह तेजी से ऊपर आ गया. हालांकि इस घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कटनी में कुएं से जहरीली गैस का रिसाव, एक के बाद एक कुएं में उतरे 4 लोगों की मौत खेत में चोरी करने पहुंचा युवक 120 फीट गहरे कुएं में गिरा, देखें-SDRF ने कैसे किया रेस्क्यू |
एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
बोधन सिंह ने मौके पर आवाज लगाई, जिससे पास में रोपा लगा रही महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस के और तहसीलदार को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एनडीआरएफ अनूपपुर की टीम और रेस्क्यू कार्य किया गया. वहीं, पूरे मामले पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि "2 लोगों के कुएं में डूबने की सूचना मिली थी. सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है.