ETV Bharat / state

नाचते-गाते बारातियों की गाड़ी पर गिरा बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 10:40 PM IST

Anupgarh Tragedy, राजस्थान के अनूपगढ़ में बड़ा हादसा गया और कई लोगों की जान बच गई. मंगलवार को नाचते-गाते बारातियों की गाड़ी पर बिजली का पोल गिर गया.

Anupgarh Tragedy
नाचते-गाते बारातियों की गाड़ी पर गिरा बिजली का पोल

अनूपगढ़. जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. नाचते-गाते बारातियों की गाड़ी पर विद्युत पोल गिर गया और चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक विद्युत सप्लाई बंद नहीं हुई, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया.

विवाह समारोह के दौरान निकाली जा रही थी निकासी : अनूपगढ़ जिले के श्रीविजय नगर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में पीरखाने के पास एक विवाह समारोह के चलते निकासी निकाली जा रही थी और बाराती डीजे की धुनों पर नाच-गाकर खुशियां मना रहे थे कि अचानक एक विद्युत पोल टूट कर डीजे वाली गाड़ी पर गिर गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि ठीक इसी गाड़ी के पीछे काफी बाराती नाच रहे थे. घटना की सूचना बिजली विभाग में दी गई और संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें : काली बस्ती शिव बारात हादसे में आयोजकों के खिलाफ जान से खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज

काफी समय बाद बंद की गई बिजली सप्लाई : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा होने के तुरंत बाद विद्युत विभाग को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद बिजली सप्लाई बंद की गई, जिससे लोगों में काफी रोष देखा गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पोल को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली.

विद्युत पोल गिरने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा : विद्युत पोल गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तारों में अचानक खिंचाव आया होगा और उसी वजह से यह पोल नीचे गिर गया.

अनूपगढ़. जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. नाचते-गाते बारातियों की गाड़ी पर विद्युत पोल गिर गया और चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक विद्युत सप्लाई बंद नहीं हुई, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया.

विवाह समारोह के दौरान निकाली जा रही थी निकासी : अनूपगढ़ जिले के श्रीविजय नगर कस्बे के वार्ड नंबर 18 में पीरखाने के पास एक विवाह समारोह के चलते निकासी निकाली जा रही थी और बाराती डीजे की धुनों पर नाच-गाकर खुशियां मना रहे थे कि अचानक एक विद्युत पोल टूट कर डीजे वाली गाड़ी पर गिर गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि ठीक इसी गाड़ी के पीछे काफी बाराती नाच रहे थे. घटना की सूचना बिजली विभाग में दी गई और संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें : काली बस्ती शिव बारात हादसे में आयोजकों के खिलाफ जान से खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज

काफी समय बाद बंद की गई बिजली सप्लाई : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा होने के तुरंत बाद विद्युत विभाग को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बाद बिजली सप्लाई बंद की गई, जिससे लोगों में काफी रोष देखा गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पोल को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन इस हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली.

विद्युत पोल गिरने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा : विद्युत पोल गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तारों में अचानक खिंचाव आया होगा और उसी वजह से यह पोल नीचे गिर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.