रुद्रप्रयाग: फेमिना मिस इंडिया 2017 व भाजपा नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत केदारनाथ उपचुनाव को लेकर गांव-गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं. खास बात है कि अनुकृति गुसाईं के ससुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में हरक सिंह रावत का भी नाम शामिल है.
केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ विधानसभा में ताकत झोंक दी है. फेमिना मिस इंडिया व भाजपा नेत्री अनुकृति गुसाईं भी 5 नवंबर से केदारघाटी का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान में जुटी हैं. अनुकृति प्रत्येक दिन 5 से 7 जनसंपर्क कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के साथ कर रही हैं.
कांग्रेस फैला रही भ्रम: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अनुकृति ने केदारनाथ विधानसभा, भाजपा और अपने ससुर हरक सिंह रावत को लेकर कई प्रतिक्रियाएं दीं. अनुकृति ने कहा कि 'धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में केदारघाटी में बहुत से विकास कार्य हो रहे हैं. विपक्ष के आरोप निराधार हैं. विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं'.
भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा: सीएम धामी की तारीफ करते हुए अनुकृति ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र के लिए 600 करोड़ से भी अधिक धनराशि की योजनाओं को स्वीकृत किया है. आगामी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यवसाय करने वाले कारोबारियों से बातचीत कर स्थानीय लोगों के हितों को सुरक्षित करते हुए कार्ययोजना बनाई जा रही है. कांग्रेस इस समय मुद्दाविहीन हो गई है. इसलिए कांग्रेस के नेता बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं'. उन्होंने दावा किया कि इस बार केदारनाथ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत होगी और कांग्रेस के षड्यन्त्रों को जनता नकार देगी.
केदारनाथ प्रत्याशी श्रीमती @AshaNautiyalBJP जी ने ग्राम सभा पाली ,डालसिंग में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर 20 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद एवं वोट देने की अपील की।
— BJP Kedarnath Vidhansabha (@bjp4kedar) November 6, 2024
क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान स्थानीय लोगों का अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। pic.twitter.com/06cNx1oTc6
ससुर पर टिप्पणी करने के लायक नहीं: वहीं उनके ससुर डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा कांग्रेस का प्रचार करने और उनके द्वारा भाजपा का प्रचार प्रसार करने के सवाल पर अनुकृति ने कहा कि, 'जरूरी नहीं है कि एक ही घर के लोग एक ही विचारधार के हों. हर व्यक्ति का पॉलिटिकल ओपिनियन अलग हो सकता है. और यही एक स्वतंत्र और स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. हर व्यक्ति को अपने राजनीतिक सुझाव की आजादी है. और ये आजादी मुझे मेरे ससुराल और ससुर से भी मिलती है. ससुराल और ससुर से ही मुझे अपने पॉलिटिकल ओपिनियन चुन पाने की आजादी मिली है. और यही महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है. मुझे इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं हैं कि वो (हरक सिंह रावत) कांग्रेस के नेता हैं. प्रदेश के बहुत अनुभवी नेता हैं. राजनीति को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. उन पर टिप्पणी करने के लायक में खुद को नहीं समझती हूं. आज मैं भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रही हूं तो मेरा कृतव्य है कि मैं अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगू, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं'.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता हरक रावत की बहू अनुकृति गुसाईं बीजेपी में शामिल, सीबीआई और ईडी जांच पर कही ये बात
ये भी पढ़ेंः 'रात के 2-2 बजे तक मेरे दरवाजे के बाहर खड़े रहे', किस नेता पर बोले हरक? ईडी जांच पर भी कसा तंज
ये भी पढ़ेंः भू कानून को लेकर दिखावा कर रही धामी सरकार, बिना इसके नहीं हो सकता विकास, बोले हरक सिंह