बालोद : छत्तीसगढ़ के दिग्गज फिल्म कलाकार और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बालोद जिले के लाटाबोड़ गांव का दौरा किया.इस दौरान अनुज शर्मा ने कांकेर से लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में जनता से वोट मांगे.अनुज शर्मा ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया.साथ ही साथ कांग्रेस के वादों पर निशाना साधा.
कांग्रेस विदेशी बायलर वाली पार्टी : चुनावी सभा का संबोधित करते हुए अनुज ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसका नाम ही विदेशी है. एक परिवार के लिए काम करने वाली पार्टी है. यहां सारे लोग बॉयलर हैं. कांग्रेस में मैं प्रधानमंत्री नहीं तो मेरा बेटा प्रधानमंत्री, मेरी बहू प्रधानमंत्री नहीं तो उसका बेटा प्रधानमंत्री और नहीं तो दामाद प्रधानमंत्री केवल एक परिवार अपने नीचे स्वार्थ के लिए इस पार्टी का संचालन कर रहा है.
कांग्रेस राज में हुआ घोटाला : भोजराज नाग के समर्थन में आए अनुज शर्मा ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया.इस दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि जब तक यहां पर कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने जनता को धान के मामले में उलझा कर रखा.दूसरी तरफ कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, शराब घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाले किए.इसके बाद अब जितने भी इन सब मामलों में जिम्मेदार है वह चक्की पीस रहे हैं. चाहे अधिकारी हो या नेता.इस दौरान अनुज शर्मा ने नक्सलियों पर हुई कार्रवाई के बाद बंद का आह्वान करने पर चेतावनी दी.
''अब बीजेपी नेता नहीं टारगेट नक्सली हैं. नक्सलियों का आत्मविश्वास गिरा हुआ है. बीजेपी शांति के लिए संकल्पित है.प्रियंका गांधी के दौरे का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उनके पास केवल अभाव ही अभाव है .उन्हें तो लोकसभा लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे थे.'' अनुज शर्मा, बीजेपी विधायक
बौखलाई कांग्रेस, नहीं मिल रहे थे लड़ने वाले : अनुज ने कहा कि कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. कोई डंडे से मारने वाला व्यक्ति खोजना है तो कोई बस्तर का नेता जिसे होश रहता है या नहीं पता नहीं वह प्रधानमंत्री को मरने की कामना करता है.आखिर कैसी सभ्यता लेकर कांग्रेस के लोग चल रहे हैं. देश की यह सभ्यता नहीं है कि किसी व्यक्ति के लिए मरने की कामना करें. चुनाव के बाद कांग्रेस वाले गाना गाएंगे कि "मैं फोकट राम गिरधारी". इस गीत को गुनगुनाने के अलावा कांग्रेस के पास इस चुनाव के बाद कोई काम नहीं रहेगा.
एक मंच पर आए दो पद्मश्री : जिस गांव में यहां चुनावी सभा थी वहां के स्थानीय निवासी डोमार सिंह कुंवर हैं. जिन्हें हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.इस आयोजन के दौरान दो पद्मश्री एक साथ एक ही मंच में नजर आए. अनुज शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है. उन्हें परखती है और पद्मश्री से पुरस्कृत करती है.