झालावाड़. जिले में सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में सोमवार को एक दलित दूल्हे की निकासी पर गांव के दबंगों ने पथराव कर दिया. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बाद में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दूल्हा आज मंगलवार को फिर से निकासी निकालेगा.
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना हेड कांस्टेबल हेमेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने पहले से ही निकासी के लिए अपने-अपने रास्ते तय कर रखे थे, लेकिन दूल्हे राम लखन मेघवाल ने विवाद वाले इलाके से निकासी निकाल ली, जिससे दबंग भड़क गए. हालांकि, विवाद की आशंका को देखते हुए उसने पुलिस प्रोटेक्शन ले रखी थी, लेकिन इस बीच दबंगों ने पथराव कर दिया. इससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सकते में आ गए, जिसके बाद आनन-फानन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह ने मोर्चा संभाला. फिलहाल पुलिस ने दलित दूल्हे की निकासी पर पथराव मामले में तीन आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : भूसा भरने से मना किया तो दबंगों ने दलितों के साथ की मारपीट, थाने भी नहीं आने दिया - Dalit family beaten up in dholpur
तीन आरोपी गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि पथराव में मौके पर मौजूद वाहनों और डीजे को नुकसान पहुंचाया गया है. बाद में उच्च अधिकारियों के पहुंचने पर मामले को समझाइश कर सुलझाया गया. हेड कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस ने पथराव मामले में तीन आरोपियों बलवंत गुर्जर, गोवर्धन गुर्जर व लक्ष्मी नारायण गुर्जर को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. दूल्हे की आज फिर से गांव में ही निकासी निकाली जाएगी.