ETV Bharat / state

एमपी में कांग्रेस को अलविदा करने की होड़ क्या रुक पाएगी, सुरेश पचौरी के बाद और कितने - suresh pachouri joins bjp

MP Congress Fears More Exodus: कमलनाथ ने भले ही कांग्रेस पार्टी को अभी नहीं विदा कहा, लेकिन सुरेश पचौरी ने एक झटके में ही कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा से नाता जोड़ लिया. पचौरी जैसे नेताओं का अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ना उन कार्यकर्ताओं के लिए कितना बड़ा झटका है जो अब भी इस उम्मीद में हैं कि कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे.

MP congress fears more exodus
सुरेश पचौरी के बाद और कितने छोड़ेंगे कांग्रेस पार्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 5:05 PM IST

भोपाल। खेप की खेप जो कांग्रेस से बीजेपी का रुख कर रही है. उस खेप में सुरेश पचौरी जैसे दरख्त का टूटना कांग्रेस के मनोबल के साथ उन कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ा झटका है, जो ये आस बांधे बैठे हैं कि पार्टी के अच्छे दिन आएंगे. सुरेश पचौरी की गिनती एमपी के उन कांग्रेस नेताओं में होती है जो कभी एमपी में कांग्रेस के क्षत्रपों में गिने जाते थे.

Lok Sabha election 2024
सुरेश पचौरी भाजपा में शामिल

कांग्रेस में अगर क्षत्रप टूटे तो बचेगा कौन

एमपी में जिन क्षत्रपों के फैसले टिकट के बंटवारे से लेकर संगठन के बाकी फैसलों में लिए जाते रहे, सुरेश पचौरी की गिनती उन्हीं नेताओं में होती रही है. अपने जीवन के पचास साल से अधिक का समय कांग्रेस को देने के बाद भी क्या वजह रही कि पचौरी को कांग्रेस से किनारा करना पड़ा. जो जाहिर वजह उन्होंने मीडिया को बताई उसमें पचौरी ने कहा कि कांग्रेस का जनता से कनेक्ट खत्म हो गया. दूसरी राम मंदिर मंदिर का न्यौता ठुकराए जाने से भी वो नाराज थे. क्या वजह केवल इतनी ही है. सवाल ये भी है कि क्या बीजेपी में राजनीति का रनवे पा सकेंगे पचौरी. जिस तरह से कांग्रेस अधयक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "वे हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे भीड़ का हिस्सा न बनें."

ये भी पढ़ें:

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

तेरी गाली सुनीं अब पार्टी में ले रहा, कैलाश विजयवर्गीय ने धीरे से कहा पर माइक ने सब सुन लिया

कांग्रेस में दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा...

जिस समय कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हुई थी, उस समय भी पूर्व मंत्रियों से लेकर पूर्व विधायक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की एक खेप तैयार बैठी थी कांग्रेस छोड़ने के लिए, जो अब भी किसी इशारे के इंतजार में होल्ड पर है. क्या कांग्रेस से दौड़ का सिलसिला रुकने वाला नहीं है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, "नेता वजह चाहे जो बताए असल वजह यही होती है कि उन्हें अपना भविष्य दिखाई नहीं देता. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ऐसा दौर वाकई नहीं देखा. ये पार्टी के लिए मंथन का समय है कि इसे संभाला कैसे जाए, वरना ये तय मानिए कि बाकी जो अभी रुके हैं वो भी किसी इशारे के इंतजार में हैं."

भोपाल। खेप की खेप जो कांग्रेस से बीजेपी का रुख कर रही है. उस खेप में सुरेश पचौरी जैसे दरख्त का टूटना कांग्रेस के मनोबल के साथ उन कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ा झटका है, जो ये आस बांधे बैठे हैं कि पार्टी के अच्छे दिन आएंगे. सुरेश पचौरी की गिनती एमपी के उन कांग्रेस नेताओं में होती है जो कभी एमपी में कांग्रेस के क्षत्रपों में गिने जाते थे.

Lok Sabha election 2024
सुरेश पचौरी भाजपा में शामिल

कांग्रेस में अगर क्षत्रप टूटे तो बचेगा कौन

एमपी में जिन क्षत्रपों के फैसले टिकट के बंटवारे से लेकर संगठन के बाकी फैसलों में लिए जाते रहे, सुरेश पचौरी की गिनती उन्हीं नेताओं में होती रही है. अपने जीवन के पचास साल से अधिक का समय कांग्रेस को देने के बाद भी क्या वजह रही कि पचौरी को कांग्रेस से किनारा करना पड़ा. जो जाहिर वजह उन्होंने मीडिया को बताई उसमें पचौरी ने कहा कि कांग्रेस का जनता से कनेक्ट खत्म हो गया. दूसरी राम मंदिर मंदिर का न्यौता ठुकराए जाने से भी वो नाराज थे. क्या वजह केवल इतनी ही है. सवाल ये भी है कि क्या बीजेपी में राजनीति का रनवे पा सकेंगे पचौरी. जिस तरह से कांग्रेस अधयक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "वे हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे भीड़ का हिस्सा न बनें."

ये भी पढ़ें:

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

तेरी गाली सुनीं अब पार्टी में ले रहा, कैलाश विजयवर्गीय ने धीरे से कहा पर माइक ने सब सुन लिया

कांग्रेस में दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा...

जिस समय कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हुई थी, उस समय भी पूर्व मंत्रियों से लेकर पूर्व विधायक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं की एक खेप तैयार बैठी थी कांग्रेस छोड़ने के लिए, जो अब भी किसी इशारे के इंतजार में होल्ड पर है. क्या कांग्रेस से दौड़ का सिलसिला रुकने वाला नहीं है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, "नेता वजह चाहे जो बताए असल वजह यही होती है कि उन्हें अपना भविष्य दिखाई नहीं देता. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ऐसा दौर वाकई नहीं देखा. ये पार्टी के लिए मंथन का समय है कि इसे संभाला कैसे जाए, वरना ये तय मानिए कि बाकी जो अभी रुके हैं वो भी किसी इशारे के इंतजार में हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.