आगरा : भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान की जनसभा में गए एक और सिपाही पर कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बुधवार रात ताजगंज थाना में तैनात सिपाही सोनू को निलंबित कर दिया. सिपाही सोनू का पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान के साथ फोटो वायरल हुआ था. जबकि, वो ड्यूटी छोड़कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ सुरक्षाकर्मी बनकर देहात क्षेत्र में गया था. डीसीपी सिटी ने सिपाही सोनू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इससे पहले डीसीपी पूर्व रवि कुमार ने ड्यूटी छोड़कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान की जनसभा में गए मनसूखपुरा थाना के एक एसआई और एक सिपाही को निलंबित किया था.
बता दें कि, भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान को पहले कई सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे, जो बिना किसी स्वीकृति के थे. जब आगरा कमिश्नर जे रविन्दर गौड़ ने चार्ज लिया तो पुलिस की मॉनिटरिंग की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जिले के कई लोगों के सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए. उन्होंने सिर्फ उन्हीं लोगों के पास गनर दिए हैं. जिन्हें शासन से स्वीकृत हैं.
पहले एसआई और सिपाही पर हुई कार्रवाई : दरअसल, आगरा में 21 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोग्राफ और वीडियो वायरल हुए, जो भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान की मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव शाहपुर खालसा की एक सभा और सम्मान समारोह के थे. वायरल फोटोज और वीडियो में ड्यूटी छोड़कर भाजपा नेता के साथ जनसभा में गए पुलिसकर्मी भी थे. जिस पर डीसीपी पूर्वी रवि कुमार ने जांच कराई. जिसके बाद ड्यूटी छोड़कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान की जनसभा में गए मनसुखपुरा थाने में तैनात एसआई रविंद्र कुमार और सिपाही जनमेश को निलंबित किया था. दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. पूछा गया था कि ड्यूटी छोड़कर वह किसके आदेश से सभा में गए थे. गए थे तो इसकी जानकारी वापस लौटकर थाने की जीडी में दर्ज क्यों नहीं कराई.
वायरल फोटो और वीडियो से खुला खेल : डीसीपी पूर्वी रवि कुमार की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ. उसमें भी एक सिपाही दिख रहा था. डीसीपी सिटी सूरज राय ने उसकी पहचान कराई तो पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान के साथ चल रहा सिपाही ताजगंज थाना में तैनात सोनू के रूप में हुई. शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने सिपाही सोनू को निलंबित कर दिया.
पंचवटी के पास लगी थी पिकेट ड्यूटी : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, ताजगंज में पंचवटी के पास पूर्व ब्लॉक प्रमुख का कार्यालय है. पूर्व में यहां पिकेट ड्यूटी भी लगाई गई थी. जहां पर सिपाही सोनू तैनात था. फोर्स की कमी के चलते कई जगह से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खत्म की गई थी. उनमें यह पिकेट भी शामिल थी. सोनू उसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथ गया था.
यह भी पढ़ें : ड्यूटी छोड़ भाजपा नेता की जनसभा में पहुंचे 2 पुलिसकर्मी, तस्वीरें सामने आने के बाद डीसीपी ने किया निलंबित
यह भी पढ़ें : आपराधिक मानहानि मामले में न बीजेपी नेता छैल बिहारी पेश हुए, न कोई AAP नेता