इंदौर: मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित श्री युग पुरुष धाम में एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
बाल कल्याण समिति ने सन 2020 में बच्चे को युगपुरुष धाम आश्रम में रखा
मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मौजूद श्री युगपुरुष धाम आश्रम का है. मल्हारगंज थाने के प्रभारी शिव सिंह रघुवंशी ने बताया, "युगपुरुष धाम आश्रम में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा मानसिक और शारीरिक रूप से विक्षिप्त था. जिसकी वजह से बाल कल्याण समिति ने सन 2020 में उसे युगपुरुष धाम आश्रम में रखा था. मंगलवार सुबह जब युगपुरुष धाम के वार्डन बच्चों को उठाने के लिए पहुंचे तो मोहित नहीं उठा."
- युगपुरुष धाम आश्रम में फिर एक बच्ची की मौत, पहले भी हो चुकी है 10 बच्चों की संदिग्ध मौत
- इंदौर के युगुपुरुष धाम में 6 नहीं, 10 बच्चों की मौत, प्रशासन ने अब लिया प्रबंधन के खिलाफ एक्शन
जिसके बाद वार्डन ने मामले की जानकारी पुलिस और आश्रम प्रबंधन को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जिस बच्चे की मौत हुई उसे मिर्गी की बीमारी थी. संभवत: देर रात उसे दौरा आया और उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकता है मौत की वजहों का खुलासा
फिलहाल मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. बता दें इससे पहले भी इंदौर के युगपुरुष धाम में कई बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.