ETV Bharat / state

हिमाचल में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इन तीन सीटों पर 10 जुलाई को होगा मतदान - himachal by elections

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 1:02 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. आयोग ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है.

HIMACHAL BY ELECTIONS
निर्दलीय विधायक (ईटीवी भारत)

शिमला: शिमला:शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. आयोग ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है.

निर्वाचन विभाग उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी करेगा. इस दिन से प्रदेश में एक बार फिर आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 21 जून को नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख होगी. 24 जून को नामांकनों की छंटनी होगी. 26 जून को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

गौरतलब है कि हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों की तीनों सीटें निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. इन तीनों विधायकों में हमीरपुर सदर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने कुछ माह पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया था, लेकिन 73 दिन बाद 3 जून को स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया था. ऐसे में हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने तय हुए हैं.

HIMACHAL BY ELECTIONS
चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया शेड्यूल (चुनाव आयोग)

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट, बड़सर, कुटलेहड़, सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल स्पीति में उपचुनाव हुए थे. इनमें चार सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा को जीत मिली थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 और कांग्रेस को 25 सीटें मिली थी. इसके साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की थी. राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. छह सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कांग्रेस को चार सीटें मिली थी. इससे कांग्रेस के विधायकों की संख्या सदन में 38 पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी के 27 विधायक हो गए हैं. अब तीन खाली सीटों पर एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं.

हिमाचल की छात्र राजनीति से निकले थे नड्डा, जानें HPU से लेकर मोदी के मंत्री बनने तक का सफर - JP Nadda oath

शिमला: शिमला:शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होंगे. आयोग ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है.

निर्वाचन विभाग उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी करेगा. इस दिन से प्रदेश में एक बार फिर आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 21 जून को नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख होगी. 24 जून को नामांकनों की छंटनी होगी. 26 जून को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.

गौरतलब है कि हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों की तीनों सीटें निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. इन तीनों विधायकों में हमीरपुर सदर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने कुछ माह पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया था, लेकिन 73 दिन बाद 3 जून को स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया था. ऐसे में हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने तय हुए हैं.

HIMACHAL BY ELECTIONS
चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया शेड्यूल (चुनाव आयोग)

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट, बड़सर, कुटलेहड़, सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल स्पीति में उपचुनाव हुए थे. इनमें चार सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा को जीत मिली थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 और कांग्रेस को 25 सीटें मिली थी. इसके साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की थी. राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. छह सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कांग्रेस को चार सीटें मिली थी. इससे कांग्रेस के विधायकों की संख्या सदन में 38 पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी के 27 विधायक हो गए हैं. अब तीन खाली सीटों पर एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं.

हिमाचल की छात्र राजनीति से निकले थे नड्डा, जानें HPU से लेकर मोदी के मंत्री बनने तक का सफर - JP Nadda oath

Last Updated : Jun 10, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.