ETV Bharat / state

कुल्लू बस हादसा: घायलों से मिलने IGMC पहुंचा आनी प्रशासन, मरने वालों की संख्या हुई 4

कुल्लू में हुए बस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. आनी प्रशासन ने आईजीएमसी में घायलों से मुलाकात की.

Anni administration in IGMC to meet injured
घायलों से मिलने आईजीएमसी पहुंचा आनी प्रशासन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में हुए बस हादसे में मौत का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है. हादसे में 3 लोगों की मौत मंगलवार को ही हो गई थी. जबकि बुधवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. राजेंद्र (उम्र 73 साल) ने आईजीएमसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. खाई में बस गिरने के बाद कई लोग घायल हुए थे. जिनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 घायलों को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया.

घायलों से मिला आनी प्रशासन का दल

वहीं, बुधवार शाम को आनी उपमंडल प्रशासन आईजीएमसी शिमला पहुंचा और घायलों से मुलाकात की. नायब तहसीलदार आनी कांशी राम भारती की अगुवाई में आनी प्रशासन के दल ने आईजीएमसी अस्पताल का दौरा किया और हादसे में घायल सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों के इलाज को लेकर सारी जानकारी हासिल की और घायलों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ से बात की. आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टरों और नर्सों ने आनी प्रशासन दल को घायलों के इलाज का फीडबैक दिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से घायलों को हर संभव उपचार देने की अपील की.

Anni administration in IGMC to meet injured
आनी प्रशासन ने IGMC जाकर घायलों का जाना हाल (ETV Bharat)

10 दिसंबर को खाई में गिरी थी बस

गौरतलब है कि 10 दिसंबर को आनी के शकेलहड़ में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया था. इनमें से भी एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है.

नायब तहसीलदार कांशी राम भारती ने बताया, "तीन लोगों की मौत बीते दिन पहले हो चुकी है और एक और व्यक्ति 73 वर्षीय राजेंद्र, निवासी टिपरी (छतरी) ने बुधवार को दम तोड़ा है."

हादसे में घायल लोग

  1. हरीश (32 वर्ष)
  2. चिंता देवी (38 वर्ष)
  3. सुनील कुमार (19 वर्ष)
  4. रोहित कुमार (18 वर्ष)
  5. नैना देवी (21 वर्ष)
  6. बाल दासी (47 वर्ष)
  7. लोकेंद्र (32 वर्ष)
  8. शशि (30 वर्ष)
  9. नील चंद (35 वर्ष)
  10. टिकम राम (30 वर्ष)
  11. विनोद (30 वर्ष)
  12. यश पाल (35 वर्ष)
  13. मानवी (4 वर्ष)
  14. सुनील कुमार (29 वर्ष)
  15. सरोजा देवी (26 वर्ष)
  16. मेघना (9 महीने)
  17. गोपी चंद (55 वर्ष)
  18. रमेश कुमार (36 वर्ष)
  19. रविंद्र (26 वर्ष)
  20. गरीश (33 वर्ष)
  21. अंकित (20 साल)
  22. शांता कुमार (39 वर्ष)
  23. तारा (23 वर्ष)
  24. प्रभा देवी (37 साल)
  25. हिमा (38 वर्ष)
  26. अमिता (31 साल)
  27. आरुषि (23 साल)

ये भी पढ़ें: कुल्लू बस हादसे में बच सकती थी मृतकों की जान! 3 लोगों की हुई मौत, 20 घायल

ये भी पढ़ें: सराज में बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिरी कार, हादसे में युवक की मौत, दो घायल

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में हुए बस हादसे में मौत का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है. हादसे में 3 लोगों की मौत मंगलवार को ही हो गई थी. जबकि बुधवार को एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. राजेंद्र (उम्र 73 साल) ने आईजीएमसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. खाई में बस गिरने के बाद कई लोग घायल हुए थे. जिनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 घायलों को आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया.

घायलों से मिला आनी प्रशासन का दल

वहीं, बुधवार शाम को आनी उपमंडल प्रशासन आईजीएमसी शिमला पहुंचा और घायलों से मुलाकात की. नायब तहसीलदार आनी कांशी राम भारती की अगुवाई में आनी प्रशासन के दल ने आईजीएमसी अस्पताल का दौरा किया और हादसे में घायल सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान उन्होंने घायलों के इलाज को लेकर सारी जानकारी हासिल की और घायलों के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ से बात की. आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टरों और नर्सों ने आनी प्रशासन दल को घायलों के इलाज का फीडबैक दिया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से घायलों को हर संभव उपचार देने की अपील की.

Anni administration in IGMC to meet injured
आनी प्रशासन ने IGMC जाकर घायलों का जाना हाल (ETV Bharat)

10 दिसंबर को खाई में गिरी थी बस

गौरतलब है कि 10 दिसंबर को आनी के शकेलहड़ में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इनमें से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया था. इनमें से भी एक और घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 4 तक पहुंच चुका है.

नायब तहसीलदार कांशी राम भारती ने बताया, "तीन लोगों की मौत बीते दिन पहले हो चुकी है और एक और व्यक्ति 73 वर्षीय राजेंद्र, निवासी टिपरी (छतरी) ने बुधवार को दम तोड़ा है."

हादसे में घायल लोग

  1. हरीश (32 वर्ष)
  2. चिंता देवी (38 वर्ष)
  3. सुनील कुमार (19 वर्ष)
  4. रोहित कुमार (18 वर्ष)
  5. नैना देवी (21 वर्ष)
  6. बाल दासी (47 वर्ष)
  7. लोकेंद्र (32 वर्ष)
  8. शशि (30 वर्ष)
  9. नील चंद (35 वर्ष)
  10. टिकम राम (30 वर्ष)
  11. विनोद (30 वर्ष)
  12. यश पाल (35 वर्ष)
  13. मानवी (4 वर्ष)
  14. सुनील कुमार (29 वर्ष)
  15. सरोजा देवी (26 वर्ष)
  16. मेघना (9 महीने)
  17. गोपी चंद (55 वर्ष)
  18. रमेश कुमार (36 वर्ष)
  19. रविंद्र (26 वर्ष)
  20. गरीश (33 वर्ष)
  21. अंकित (20 साल)
  22. शांता कुमार (39 वर्ष)
  23. तारा (23 वर्ष)
  24. प्रभा देवी (37 साल)
  25. हिमा (38 वर्ष)
  26. अमिता (31 साल)
  27. आरुषि (23 साल)

ये भी पढ़ें: कुल्लू बस हादसे में बच सकती थी मृतकों की जान! 3 लोगों की हुई मौत, 20 घायल

ये भी पढ़ें: सराज में बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिरी कार, हादसे में युवक की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.