मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए है. जबकि माता ऊषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं. अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं.
पिता की तरह HAS अधिकारी बनना था सपना
अनमोल की प्रारंभिक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मंडी में हुई है. इसके बाद अनमोल ने एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अब एमटेक आईआईटी दिल्ली से की. वर्तमान में अनमोल शिमला जिला के विकास खंड टूट में बीडीओ है. अनमोल के इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. अनमोल की माता ऊषा देवी ने बताया कि अनमोल अपने पिता की तरह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता था. अनमोल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. अनमोल के अनुसार वह प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रहकर लोगों की सेवा करना चाहता है.
ट्रक ड्राइवर का बेटा बना एचएएस अधिकारी
वहीं, हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ट्रक चालक के बेटे योगेश कुमार ने भी मंडी जिले का नाम रोशन किया है. योगेश ने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है. योगेश कुमार करसोग उपमंडल के गांव क्यारगी लोअर का निवासी है. बता दें कि योगेश एक साधारण परिवार से संबंध रखता है और उनके पिता रामलाल ट्रक ड्राइवर हैं. जबकि माता गृहिणी है.
तीसरे अटेम्प्ट में पाई कामयाबी
योगेश ने अपने तीसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिश्न की परीक्षा पास की. इससे पहले भी योगेश ने दो बार परीक्षा पास की थी, लेकिन दोनों बार व्यक्तिगत साक्षात्कार में सफलता नहीं मिल पाई. तीसरे प्रयास में योगेश ने अपनी कामयाबी की इबारत लिखी है. योगेश की इस कामयाबी से उनके घर ख़ुशी का मौहाल है. योगेश की प्रारंभिक शिक्षा विद्या भारती स्कूल करसोग से हुई है. बारहवीं की पढ़ाई मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग से हुई. सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला से एमएससी की है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल को मिले 7 नए HAS अधिकारी, अनमोल ने किया टॉप