श्रीनगर: अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत खराब होने पर पौड़ी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय न मिलने से हताश हैं.
न्याय की आस में सोनी देवी: अंकिता की मां सोनी देवी का आरोप है कि उनके केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया. जबकि, इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है.
अभी कैसी है अंकिता की मां तबीयत: सोनी देवी का कहना है कि वो अपनी बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं. वहीं, पौड़ी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक विजय अड्डावाला ने बताया कि बुखार और सर्दी जुकाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थीं. अभी उनका इलाज चल रहा है. साथ ही लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है.
क्या था अंकिता मर्डर केस: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं, लेकिन 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के परिजनों को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब एक हफ्ते बाद यानी 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हुआ था.
वहीं, पुलकित आर्य और उसके दो साथी अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर पर आरोप है कि तीनों ने अंकिता को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला. पुलकित आर्य पर आरोप है कि वो अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था. जो अंकिता की मौत की वजह बनी. इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है.
अंकिता भंडारी से जुड़ी खबरें पढ़ें-
- न्याय मिलने की आस में अंकिता भंडारी की दादी ने तोड़ा दम, पोती के लिए न्याय ही थी अंतिम इच्छा!
- अंकिता भंडारी गांव में बनानी चाहती थी घर, हैवानों ने उसके सपनों के साथ मार डाला
- अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत खारिज, HC ने बताया संगीन अपराध
- अंकिता हत्याकांड मामले में JCB ऑपरेटर ने खोले 'राज', कहा- विधायक रेणू बिष्ट के कहने पर तोड़ा था रिजॉर्ट