ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Ankita Bhandari Mother Soni Devi दिवंगत अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत खराब हो गई है. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सोनी देवी अपनी बेटी के न्याय की आस में है.

r Soni Devi Admitted in Hospital
अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी तबीयत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 10:26 PM IST

अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी तबीयत

श्रीनगर: अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत खराब होने पर पौड़ी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय न मिलने से हताश हैं.

न्याय की आस में सोनी देवी: अंकिता की मां सोनी देवी का आरोप है कि उनके केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया. जबकि, इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है.

अभी कैसी है अंकिता की मां तबीयत: सोनी देवी का कहना है कि वो अपनी बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं. वहीं, पौड़ी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक विजय अड्डावाला ने बताया कि बुखार और सर्दी जुकाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थीं. अभी उनका इलाज चल रहा है. साथ ही लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है.

क्या था अंकिता मर्डर केस: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं, लेकिन 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के परिजनों को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब एक हफ्ते बाद यानी 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हुआ था.

वहीं, पुलकित आर्य और उसके दो साथी अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर पर आरोप है कि तीनों ने अंकिता को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला. पुलकित आर्य पर आरोप है कि वो अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था. जो अंकिता की मौत की वजह बनी. इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है.

अंकिता भंडारी से जुड़ी खबरें पढ़ें-

अंकिता भंडारी की मां की बिगड़ी तबीयत

श्रीनगर: अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबीयत खराब होने पर पौड़ी जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उनकी पत्नी का ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. वहीं, अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय न मिलने से हताश हैं.

न्याय की आस में सोनी देवी: अंकिता की मां सोनी देवी का आरोप है कि उनके केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया. जबकि, इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है.

अभी कैसी है अंकिता की मां तबीयत: सोनी देवी का कहना है कि वो अपनी बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं. वहीं, पौड़ी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक विजय अड्डावाला ने बताया कि बुखार और सर्दी जुकाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थीं. अभी उनका इलाज चल रहा है. साथ ही लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है.

क्या था अंकिता मर्डर केस: बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं, लेकिन 18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी अचानक वनंत्रा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता के परिजनों को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. करीब एक हफ्ते बाद यानी 24 सितंबर को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद हुआ था.

वहीं, पुलकित आर्य और उसके दो साथी अंकित गुप्ता व सौरभ भास्कर पर आरोप है कि तीनों ने अंकिता को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला. पुलकित आर्य पर आरोप है कि वो अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता भंडारी ने साफ इनकार कर दिया था. जो अंकिता की मौत की वजह बनी. इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है.

अंकिता भंडारी से जुड़ी खबरें पढ़ें-

Last Updated : Jan 29, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.