नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) कार्यालय में गुरुवार को अंकिता आनंद ने आठवीं एक दिवसीय महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला.अंकिता एमए हिंदू स्टडीज कोर्स में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. अंकिता ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद आज उन्होंने विद्यार्थियों की कई समस्याओं को लेकर प्रॉक्टर और हिंदू स्टडीज विभाग की संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
अंकिता ने ज्ञापन के माध्यम से एमए हिंदू स्टडीज विभाग में वाटर कूलर लगवाने, सेंट्रल लाइब्रेरी में एसी और एक वाटर कूलर लगवाने, विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल के काम करने, विद्यार्थियों की करियर कॉउन्सलिंग कराने, कई विभागों में वॉशरूम का निर्माण कराने संबंधी कई समस्याओं को उठाने का प्रयास किया है. साथ ही इनको हल करने की भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है. अंकिता ने डूसू द्वारा छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की 10 दिन 10 महिला डूसू अध्यक्ष की पहल के लिए डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- डूसू अध्यक्ष के रूप में नवरात्रि के सातवें दिन दीक्षा लिंगायत ने संभाला पद, रखी ये मांगें
दरअसल, नवरात्र के प्रत्येक दिन नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में इसकी कमान संभालेंगी. राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है. इन एक दिवसीय डूसू अध्यक्षों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां हैं और उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की भी अनुमति है. यह अभियान नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुआ था. लेकिन, बीते शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से दो दिन किसी छात्रा ने कार्यभार नहीं संभाला था. इसलिए यह अभियान दो दिन आगे बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi University: एक दिन की महिला डूसू अध्यक्ष के रूप में छठे दिन श्यामा अरुणभाई त्रिवेदी ने संभाला कार्यभार