नूंह: माता-पिता दिन रात कड़ी मेहनत और कई परेशानियों का सामना कर अपने बच्चों को उत्कृष्ट स्थान पर बैठाने के लिए दिन रात एक करते हैं. कई परेशानियों को झेलते हुए भी माता-पिता हिम्मत नहीं हारते. लेकिन ये कठिनाईयां और मुश्किलों भरा दौर मुकमल तब होता है, जब बच्चे भी अपने माता-पिता की तरह कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करते हैं और उनके विश्वास पर खरे उतरते हैं. हरियाणा के नूंह में फिरोजुर झिरका की बेटी अंजली ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. उसकी इस सफलता से माता-पिता को बहुत खुशी मिली है. इस बेटी ने केवल अपने माता-पिता बल्कि मेवात जिले का नाम रोशन किया है.
641 अंकों के साथ पास किया एग्जाम:अंजली की नीट परीक्षा पास करने पर फिरोजपुर झिरका के लोगों में खुशी का माहौल पैदा हो गया. अब अंजली सैनी को बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. बता दें कि अंजली सैनी जय सिंह सैनी की बेटी है. जो फिरोजपुर झिरका में रहती है. 12वीं पास करने के बाद राजस्थान के कोटा में पढ़ने के लिए बेटी को माता-पिता ने भेजा. जहां पर तीन साल में नीट की परीक्षा पास कर 720 अंकों में से 641 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा पास कर ली है.
पिता ने कर्ज लेकर बेटी को पढ़ाया: अंजली के माता-पिता बेटी की इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अंजली सैनी ने कहा कि पढ़ाई के दौरान काफी परेशानी हुई और परिवार को भी झेलनी पड़ी. अंजली ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे कर्ज लेकर पढ़ाया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उसने कहा कि घर में पैसे की कमी देखी, जबकि उसके पापा छोटी सी सब्जी बेचने की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. गरीबी की हालत में पढ़ाई हुई है. अंजली ने कहा कि हर माता-पिता को अपनी बेटी को स्पोट करना चाहिए और पढ़ाना चाहिए. अंजली की इस कामयाबी से इलाके के बाकी बच्चे भी प्रेरित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2024: 5 लाख 80 हजार से अधिक छात्र, प्रदेश में 1484 एग्जाम सेंटर, भूलकर भी न ले जाएं ये सामान