चंडीगढ़: हरियाणा में अवैध नशे के कारोबार को लेकर सरकार और विपक्ष में घमासान छिड़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के आरोपों पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. यही नहीं अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके करीबी ही अवैध नशे का कारोबार करा रहे हैं. सामान्य आदमी को नशे के बारे में इतनी नहीं होती.
मैने सुना है उनके आरोपों को. वो जितने प्रकार का नशा गिना रहे थे, वो किसी आम आदमी को तो पता होगा नहीं. जरूर कोई उनका नजदीकी होगा जो नशे का करोबार कर रहा है. अनिल विज, परिवहन मंत्री, हरियाणा
क्या कहा था भूपेंद्र हुड्डा ने- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने हाल में ही कहा था कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है. उनके इसी बयान पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस में नेता विपक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है, जो आपस में लड़ते रहते हैं.
कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में बंटी है- कांग्रेस ने हरियाणा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को सरकारी कोठी खाली करने के आदेश जारी हो चुके हैं. जिसको लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को नियमों के अनुसार ही कोठी खाली करने के आदेश जारी हुए हैं. विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है. नेताओं के गुट आपस में लड़ते रहते हैं. एकमत ना होने के कारण ही नेता विपक्ष नहीं चुना गया.
केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार- परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. विज ने कहा कि यह सामने आ रहा है कि केजरीवाल के विधायकों के संबंध गैंगस्टरों के साथ हैं. दरअसल केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि दिल्ली को गैंगस्टरों की राजधानी बना दिया है. इसी बयान पर विज ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस, हार का कारण किलकारी गैंग- कैबिनेट मंत्री
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा भी ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता", हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- 'डिप्रेशन में चले गए हैं अरविंद केजरीवाल...अब उनको हर चीज खराब नजर आती है'