अंबाला: देशभर में चुनावी माहौल है और ऐसे में सियासी बयानबाजियों का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में टीएमसी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे. टीएमसी विधायक के इसी बयान पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस तरह की बातें कर देश का अमन चैन खराब करना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता पर साधा निशाना: वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि 50 फीसदी आरक्षण की इस सीमा को बढ़ाएंगे इस पर भी विज ने तंज कसा और कहा कि क्या 20-25 लोगों के साथ लोकसभा में कोई प्रस्ताव किया जा सकता है. क्योंकि इससे ज्यादा सांसद तो इनके चुने नहीं जाएंगे. पहले भी इनकी केवल 50 सीटें आई है और अब जनता इनके बिल्कुल खिलाफ है. जनता तो विकास चाहती है यानी मोदी को चाहती है.
राहुल गांधी पर किया पलटवार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी वाराणसी से भाग गए हैं. इस पर विज ने कहा कि भागना उसे कहते हैं जो छोड़ कर भागे लेकिन मोदी पहली बार भी वाराणसी से है आये हैं. विज ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन पर भी तंज कसा व अमेठी से गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने पर भी तंज कसा हिमाचल मे OPS पर भी प्रतिक्रिया दी व ओवैसी के नरेंद्र मोदी को हिटलर कहने पर भी प्रतिक्रिया दीं.
ओवैसी पर विज ने कसा तंज: ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर कहा तो इस पर भी विज ने कहा कि ओवैसी के वही हालत होते जा रहे हैं जो विभाजन के बाद जिन्ना ने किये थे. विज ने कहा कि कभी तो इकट्ठे होकर बात कर लो. कभी तो देश को जोड़ने की बात कर लो. सारा दिन नफरत फैलाते हो कभी मुंह से अच्छी बातें भी निकालो ताकि लोगों को लगे कि ये अच्छी बातें भी करते हैं.