ETV Bharat / state

TMC विधायक के बयान पर विज का पलटवार, बोले- देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है इंडी गठबंधन, ओवैसी पर भी साधा निशाना - Anil Vij on TMC MLA Statement - ANIL VIJ ON TMC MLA STATEMENT

Anil Vij on TMC MLA Statement: टीएमसी विधायक के विवादित बयान पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया और कहा कि इंडी गठबंधन योजनाबद्ध तरीके से देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे व ओवैसी पर भी निशाना साधा है.

Anil Vij on TMC MLA Statement
Anil Vij on TMC MLA Statement (ईटीवी भारत अंबाला)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 6:14 PM IST

Updated : May 5, 2024, 6:21 PM IST

Anil Vij on TMC MLA Statement (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: देशभर में चुनावी माहौल है और ऐसे में सियासी बयानबाजियों का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में टीएमसी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे. टीएमसी विधायक के इसी बयान पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस तरह की बातें कर देश का अमन चैन खराब करना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता पर साधा निशाना: वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि 50 फीसदी आरक्षण की इस सीमा को बढ़ाएंगे इस पर भी विज ने तंज कसा और कहा कि क्या 20-25 लोगों के साथ लोकसभा में कोई प्रस्ताव किया जा सकता है. क्योंकि इससे ज्यादा सांसद तो इनके चुने नहीं जाएंगे. पहले भी इनकी केवल 50 सीटें आई है और अब जनता इनके बिल्कुल खिलाफ है. जनता तो विकास चाहती है यानी मोदी को चाहती है.

राहुल गांधी पर किया पलटवार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी वाराणसी से भाग गए हैं. इस पर विज ने कहा कि भागना उसे कहते हैं जो छोड़ कर भागे लेकिन मोदी पहली बार भी वाराणसी से है आये हैं. विज ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन पर भी तंज कसा व अमेठी से गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने पर भी तंज कसा हिमाचल मे OPS पर भी प्रतिक्रिया दी व ओवैसी के नरेंद्र मोदी को हिटलर कहने पर भी प्रतिक्रिया दीं.

ओवैसी पर विज ने कसा तंज: ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर कहा तो इस पर भी विज ने कहा कि ओवैसी के वही हालत होते जा रहे हैं जो विभाजन के बाद जिन्ना ने किये थे. विज ने कहा कि कभी तो इकट्ठे होकर बात कर लो. कभी तो देश को जोड़ने की बात कर लो. सारा दिन नफरत फैलाते हो कभी मुंह से अच्छी बातें भी निकालो ताकि लोगों को लगे कि ये अच्छी बातें भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई - Dushyant Chautala

ये भी पढ़ें:जेपी दलाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की 10 साल की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां बीजेपी ने दी', राहुल गांधी पर भी कसा तंज - JP Dalal on Bhupinder Hooda

Anil Vij on TMC MLA Statement (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: देशभर में चुनावी माहौल है और ऐसे में सियासी बयानबाजियों का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में टीएमसी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे. टीएमसी विधायक के इसी बयान पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस तरह की बातें कर देश का अमन चैन खराब करना चाहते हैं.

कांग्रेस नेता पर साधा निशाना: वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि 50 फीसदी आरक्षण की इस सीमा को बढ़ाएंगे इस पर भी विज ने तंज कसा और कहा कि क्या 20-25 लोगों के साथ लोकसभा में कोई प्रस्ताव किया जा सकता है. क्योंकि इससे ज्यादा सांसद तो इनके चुने नहीं जाएंगे. पहले भी इनकी केवल 50 सीटें आई है और अब जनता इनके बिल्कुल खिलाफ है. जनता तो विकास चाहती है यानी मोदी को चाहती है.

राहुल गांधी पर किया पलटवार: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी वाराणसी से भाग गए हैं. इस पर विज ने कहा कि भागना उसे कहते हैं जो छोड़ कर भागे लेकिन मोदी पहली बार भी वाराणसी से है आये हैं. विज ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन पर भी तंज कसा व अमेठी से गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने पर भी तंज कसा हिमाचल मे OPS पर भी प्रतिक्रिया दी व ओवैसी के नरेंद्र मोदी को हिटलर कहने पर भी प्रतिक्रिया दीं.

ओवैसी पर विज ने कसा तंज: ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर कहा तो इस पर भी विज ने कहा कि ओवैसी के वही हालत होते जा रहे हैं जो विभाजन के बाद जिन्ना ने किये थे. विज ने कहा कि कभी तो इकट्ठे होकर बात कर लो. कभी तो देश को जोड़ने की बात कर लो. सारा दिन नफरत फैलाते हो कभी मुंह से अच्छी बातें भी निकालो ताकि लोगों को लगे कि ये अच्छी बातें भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई - Dushyant Chautala

ये भी पढ़ें:जेपी दलाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की 10 साल की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां बीजेपी ने दी', राहुल गांधी पर भी कसा तंज - JP Dalal on Bhupinder Hooda

Last Updated : May 5, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.