ETV Bharat / state

शूटर सरबजोत के घर बधाई देने पहुंचे अनिल विज, कांग्रेस नेता पर कसा तंज, बोले- 'राहुल गांधी को रातभर आते हैं ED के सपने' - Anil Vij on Rahul Gandhi

Anil Vij on Rahul Gandhi ED statement: ओलंपिक तीरअंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर सरबजोत के घर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पहुंचे. उन्होंने सरबजोत और उनके परिजनों को जीत के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा ईडी रेड पर दिए गए बयान पर भी तीखी प्रक्रिया दी और कहा कि राहुल गांधी को रातभर आते हैं ईडी के सपने.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 3, 2024, 4:22 PM IST

Anil Vij
Anil Vij (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पेरिस ओलंपिक विजेता प्लेयर सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सरबजोत के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का रोशन कर दिया है. विज ने कहा कि मेरे बेटे सरबजोत ने ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता है. इस दौरान अनिल विज का एक अलग ही अंदाज दिखा, जहां खुशी में झूमते और गाते भी नजर आए. इस दौरान विज ने पंजाब गानों और बोलियों पर भांगड़ा भी किया.

सरबजोत का मेडल पर निशाना: बता दें कि अंबाला के बराड़ा में गांव धीन के रहने वाले सरबजोत सिंह ने पेरिस में चल रही है. ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में मनु भाकर के साथ मिलकर भारत की झोली में कांस्य पदक डाला था. इससे पहले भी सरबजोत ने इंटरनेशनल गेम में भारत को कई पदक दिलाए थे. वहीं, अंबाला पहुंचने पर शूटर सरबजोत का भव्य स्वागत किया गया.

विपक्ष पर अनिल विज का निशाना: वहीं, अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमे राहुल गांधी ईडी की रेड पड़ने की संभावना जताई थी. वहीं, विज ने हरियाणा कांग्रेस में 11 साल बाद संगठन बनने पर भी तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी की जात पूछनी है, तो खेतों में खेती करते उस किसान से पूछो, उस मोची से पूछो जिसके साथ बैठक उन्होंने जूते सिले हैं. अनिल विज ने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी पर कसा तंज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी की रेड वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को रात को भी ईडी के सपने आते हैं. कुछ न कुछ तो होगा जो ईडी के सपने आते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं मैं तैयार खड़ा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर ईडी की टीम आती है तो मैं उनको नाश्ता भी कर दूंगा. उन्होंने कहा की रेड करने आई टीम को नाश्ता करना भी भ्रष्टाचार है. विज ने राहुल गांधी को अल्प ज्ञानी भी कहा.

ये भी पढ़ें: अंबाला पहुंचने पर शूटर सरबजोत सिंह का भव्य स्वागत, ओलंपिक में जीता है कांस्य पदक, शहर से गांव तक चैंपियन पर फूलों की बरसात - Shooter Sarabjot Singh

ये भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत, 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा - indian men hockey olympics 2024

अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पेरिस ओलंपिक विजेता प्लेयर सरबजोत सिंह से मिलने अंबाला में धीन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सरबजोत के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आपके बेटे ने अंबाला, हरियाणा और देश का रोशन कर दिया है. विज ने कहा कि मेरे बेटे सरबजोत ने ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीता है. इस दौरान अनिल विज का एक अलग ही अंदाज दिखा, जहां खुशी में झूमते और गाते भी नजर आए. इस दौरान विज ने पंजाब गानों और बोलियों पर भांगड़ा भी किया.

सरबजोत का मेडल पर निशाना: बता दें कि अंबाला के बराड़ा में गांव धीन के रहने वाले सरबजोत सिंह ने पेरिस में चल रही है. ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में मनु भाकर के साथ मिलकर भारत की झोली में कांस्य पदक डाला था. इससे पहले भी सरबजोत ने इंटरनेशनल गेम में भारत को कई पदक दिलाए थे. वहीं, अंबाला पहुंचने पर शूटर सरबजोत का भव्य स्वागत किया गया.

विपक्ष पर अनिल विज का निशाना: वहीं, अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमे राहुल गांधी ईडी की रेड पड़ने की संभावना जताई थी. वहीं, विज ने हरियाणा कांग्रेस में 11 साल बाद संगठन बनने पर भी तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राहुल गांधी की जात पूछनी है, तो खेतों में खेती करते उस किसान से पूछो, उस मोची से पूछो जिसके साथ बैठक उन्होंने जूते सिले हैं. अनिल विज ने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी पर कसा तंज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी की रेड वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को रात को भी ईडी के सपने आते हैं. कुछ न कुछ तो होगा जो ईडी के सपने आते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं मैं तैयार खड़ा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि अगर ईडी की टीम आती है तो मैं उनको नाश्ता भी कर दूंगा. उन्होंने कहा की रेड करने आई टीम को नाश्ता करना भी भ्रष्टाचार है. विज ने राहुल गांधी को अल्प ज्ञानी भी कहा.

ये भी पढ़ें: अंबाला पहुंचने पर शूटर सरबजोत सिंह का भव्य स्वागत, ओलंपिक में जीता है कांस्य पदक, शहर से गांव तक चैंपियन पर फूलों की बरसात - Shooter Sarabjot Singh

ये भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत, 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया, हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा - indian men hockey olympics 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.