अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. वहीं, उन्होंने अपने किए गए कामों के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील भी की. विज ने कहा कि काम किया है और काम करेंगे. हालांकि उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके नेता तो एक दूसरे को ही हराने में लगे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी से टिकट कटने पर चित्रा सरवारा आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है. जिसको लेकर अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर परी की के आंसू छलक गए. उन्होंने चित्रा सरवारा को बड़ी बहन मानते हुए कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. जिसको लेकर विज ने अपनी राय रखी और कहा कि ये दो फाड़ एक दूसरे को हराने में लगे हैं.
विज ने कांग्रेस को बताया अंधा: अनिल विज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता टोलियां बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं. हमारे पास बताने को बहुत कुछ है. क्योंकि हमने जो किया है व दिख रहा है. जबकि दूसरी पार्टियां सिर्फ वादे करते है. वहीं, कांग्रेस नेता कहते हैं कि अंबाला में विकास नहीं हुआ तो इसपर भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए भी (कांग्रेस) मैंने काम किया है. अस्पताल में अंधों का मुफ्त इलाज करवाता हूं.
'एक-दूसरे को हराने में लगे हैं कांग्रेसी नेता': विज ने कहा कि अंबाला में कांग्रेस नेता आपस में ही लड़ते नजर आ रहे हैं. जहां कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने टिकट कटने के बाद आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिस पर अनिल विज ने चुटकी ली. विज ने हंसते हुए कहा कि ये अंबाला ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा का मसला है. कांग्रेस में एक धड़ा दूसरे धड़े को हराने में लगा है. इसलिए हम कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
'गुब्बारे बेचने वाले कांग्रेसी नेता': विज ने कहा कि अंबाला कैंट में अभी बहुत से काम कराने बाकी है. उन्होंने कहा कि मेरी एक आदत है जब काम हो जाता है, तभी लोगों को कहता हूं. वरना मेरा एक ही लोगों से वादा है कि काम किया है, काम करेंगे. उन्होंने दूसरी पार्टियों को गुब्बारे बेचने वालों की तरह बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे गुब्बारे बेचने वाला आता है और रंग-बिरंगे गुब्बारे बच्चों को बेचता है, फिर गुब्बारा फूट जाता है. उन्होंने दूसरी पार्टियों पर वादे करने और काम न करने का आरोप लगाया है.
बयान पर घमासान: वहीं, कांग्रेस के नेता नीरज शर्मा के बयान पर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. जिस पर विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 50 वोट दो और नौकरी पाओ. इसपर विज ने कहा कि ये कांग्रेस की संस्कृति है. कांग्रेस ने हमेशा लूटा ही है. उन्होंने कहा कि अगर नौकरियां सिफारिश के आधार पर देंगे तो काबिल बच्चे कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि काबिलियत के हिसाब से जो हमने सिलसिला शुरू किया था, उसको रोककर नौकरियों को बेचने की बात कर रहे हैं.