बालोद : जिले के गुरूर नगर में सुबह से ही परिसर को तोड़े जाने को लेकर शहर पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया था. ऐसे में एक और वीडियो ने पूरे शहर में हंगामा मचा दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज महिलाओं ने शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की महिला पार्षद के साथ जमकर मारपीट की है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे कार्रवाई कर रही है.
तोड़ फोड़ से नाराज महिलाओं की करतूत : एक महिला पार्षद, जिसका नाम कुंती सिंह है और वह शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की पार्षद है. उसे परिसर से ताल्लुक रखने वाली कुछ महिलाओं ने घर से खींचते हुए निकाला और सड़क पर ले जाकर पटक दिया. उसी वक्त कुछ सेकंड पहले ही हाईवे से एक ट्रक गुजारी थी. इस हरकत से महिला पार्एषद की जान भी जा सकती थी. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
घरवालों ने पार्षद को छुड़वाया : वीडियो बेहद ही डरावना है, जिसमें कुछ महिलाएं पार्षद को उसके घर से घसीट कर निकालते दिख रही हैं. पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जाते देख उनके परिजन भी महिलाओं के साथ-साथ बाहर निकले. महिलाओं ने जब पार्षद को सड़क पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और उसे वापस घर लेकर गए. इसके बाद महिला पार्षद कुंती सिंह बेहोश हो गई थी. जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उन्हें पानी पिलाया, तब जाकर वह होश में आई.
"पार्षद की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." - दिनेश कुर्रे, थाना प्रभारी, गुरुर
अतिक्रमण पर की घई कार्रवाई : आज गुरुर नगर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 परिसरों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ढहा दिया. परिसर से जुड़े लोग इस कार्रवाई से काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने सभी पार्षदों का दरवाजा खटखटाया और जो पार्षद मिला उन्हें भला बुरा कहने लगे. इन पार्षदों में प्रमुख रूप से कुंती सिंह शामिल रही. इसके बाद कुछ लोग भाजपा कार्यालय भी पहुंचे थे, परंतु वहां पर ताला लगा हुआ था. इस दौरान हाथों में पत्थर लेकर पहुंचे हुए थे.