नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस से कुचलकर छात्रा की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने पहले चालक को पीटा और फिर बस में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने किसी तरह बस चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.
ट्यूशन पढ़ने जा रही थी छात्रा: मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार का है. मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीया बेटी पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है. इस बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह पुष्पा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया.
क्या बोले डीएसपी?: इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि छात्रा रोजाना की तरह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और बस को आग के हवाले कर दिया. हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आवागमन फिर से शुरू हो गया है.
"रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई थी. घटना के बाद असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में आग लगा दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया है. रास्ते पर फिर से परिचालन शुरू करा दिया गया है. बस का चालक अभी पुलिस की कस्टडी में है"- नूरुल हक, डीएसपी, नालंदा सदर
ये भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर में 5 घायल, 3 की हालत नाजुक