यमुनानगर : हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट के ऐलान के साथ ही बीजेपी में भारी बगावत देखने को मिली है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज टिकट कटने से पार्टी से खासे नाराज़ हैं और उन्होंने खुलकर मीडिया के सामने अपनी नाराज़गी भी जाहिर की है.
सीएम सैनी से नहीं मिलाया हाथ : हरियाणा में टिकट ना मिलने से हरियाणा के पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. वे बीजेपी से इस वक्त खासे नाराज़ हैं. गुरुवार सुबह सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद कर्णदेव कंबोज ने कहा था कि पार्टी में सच्ची नीयत से सेवा करने वालों को नहीं बल्कि गद्दारों को तवज्जो दी जाती है. ओबीसी समाज की टिकट बंटवारे में अनदेखी की गई है. यमुनानगर में उनकी नाराज़गी खुलकर देखने को मिली है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी उन्हें मनाने के लिए यमुनानगर के मंधार गांव पहुंचे हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनसे हैंडशेक करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया लेकिन कर्णदेव कंबोज ने उनसे किसी तरह का कोई हैंडशेक करने से साफ मना कर दिया और कर्णदेव कंबोज सैनी से बिना हाथ मिलाए ही वहां से चले गए और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनका मुंह तांकते रह गए. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बगावत के बाद दिल्ली से आया बुलावा : कर्णदेव कंबोज ने करनाल की कंबोज धर्मशाला में समाज के लोगों के साथ बैठक की और लोगों से समर्थन भी मांगा है. कंबोज समाज ने बीजेपी को मामले में 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर कर्णदेव कंबोज को टिकट नहीं दिया जाता तो 8 सितंबर को कंबोज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. कर्णदेव कंबोज इंद्री के साथ रादौर से भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन दोनों ही जगहों से टिकट काट दिया गया. ऐसे में उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा और उन्होंने खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. वहीं कर्णदेव कंबोज की नाराज़गी को देखते हुए दिल्ली से उन्हें बुलावा आया है जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी नाराज़गी को देखते हुए पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. उन्हें बीजेपी की आने वाली दूसरी लिस्ट में एडजस्ट किया जा सकता है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम सैनी लाडवा से मैदान में, जानें किसे कहां से मिला टिकट
ये भी पढ़ें : "मेरे पास भी ऑफर था, लेकिन हमें त्याग करना चाहिए", क्या विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से नाराज़ हैं साक्षी मलिक ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में भारी बगावत, टिकट कटने से फूट-फूट कर रो पड़ी पूर्व मंत्री कविता जैन, 2 दिन का दे डाला अल्टीमेटम