ETV Bharat / state

भारी बारिश से एमसीबी में टूटी आंगनबाड़ी की छत, बाल बाल बचे बच्चे - Anganwadi centre collapsed in MCB

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:48 PM IST

एमसीबी में आंगनबाड़ी केन्द्र का एक हिस्सा सोमवार सुबह अचानक गिर गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Anganwadi centre collapsed in MCB
आंगनबाड़ी केन्द्र हुआ धाराशाई (ETV Bharat)
एमसीबी में आंगनबाड़ी केन्द्र हुआ धाराशाई (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण एमसीबी जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की छत का एक हिस्सा टूट गया. यह आंगनबाड़ी केंद्र भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह के वक्त हुई, जब आंगनबाड़ी केंद्र खुला भी नहीं था. यही कारण है कि इस घटना से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अगर ये घटना किसी और वक्त होती तो शायद बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

सुबह के वक्त हुई घटना: इस बारे में ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला निवासी अजीत वर्मा ने कहा, "लगातार तीन-चार दिनों से हो रहे बारिश की वजह से यह भवन धराशाई हुआ है. साथ ही इस भवन का निर्माण, जिस ठेकेदार ने किया था. उसने इसे गुणवत्ताविहीन बनाया था, जिसकी वजह से ये भवन बारिश में धाराशाई हो गया." वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता अहिरवार ने कहा, "सुबह के वक्त करीब 8 बजे जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा की आंगनवाड़ी का आधे से अधिक हिस्सा धराशाई हो चुका है. इसके बाद हमने ग्रामीणों, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, महिला बाल विकास कार्यालय जनकपुर के महिला बाल विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर को बुलाकर इसकी जानकारी दी."

"जिस समय यह घटना हुई, उस समय कोई भी बच्चा नहीं आया था, जिससे यह घटना हुई. हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है. इसकी जानकारी गांव के सरपंच, उप सरपंच के साथ-साथ जनकपुर में परियोजना के अधिकारियों को भी दे दिया गया है." -रिंकी बाई, सहायिका, आंगनबाड़ी केंद्र

एमसीबी में अब तक दर्ज बारिश: एमसीबी जिले में 1 जून से 5 अगस्त तक 568.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 661.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में और न्यूनतम 426.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 629.6 मिमी, तहसील चिरमिरी में 606.1 मिमी, तहसील खड़गवां में 489.2 मिमी, तहसील भरतपुर में 596.8 मिमी और तहसील कोटाडोल में 426.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई.

जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को बच्चे मजबूर, अमलीपदर पुल 2 साल बाद भी अधूरा - Gariaband Sukha Nala Bridge
छत्तीसगढ़ में पलक झपकते ही पानी की टंकी हो गई धड़ाम, जानिए कैसे गिरी टंकी ? - Water tank demolished in Raipur
पानी के बीच बच्चों की पढ़ाई, हादसे को दावत दे रहा भवन, अब तक कहीं नहीं हुई सुनवाई - government school

एमसीबी में आंगनबाड़ी केन्द्र हुआ धाराशाई (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण एमसीबी जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की छत का एक हिस्सा टूट गया. यह आंगनबाड़ी केंद्र भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला में पड़ता है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह के वक्त हुई, जब आंगनबाड़ी केंद्र खुला भी नहीं था. यही कारण है कि इस घटना से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अगर ये घटना किसी और वक्त होती तो शायद बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

सुबह के वक्त हुई घटना: इस बारे में ग्राम पंचायत रामगढ़ के बहेराटोला निवासी अजीत वर्मा ने कहा, "लगातार तीन-चार दिनों से हो रहे बारिश की वजह से यह भवन धराशाई हुआ है. साथ ही इस भवन का निर्माण, जिस ठेकेदार ने किया था. उसने इसे गुणवत्ताविहीन बनाया था, जिसकी वजह से ये भवन बारिश में धाराशाई हो गया." वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता अहिरवार ने कहा, "सुबह के वक्त करीब 8 बजे जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा की आंगनवाड़ी का आधे से अधिक हिस्सा धराशाई हो चुका है. इसके बाद हमने ग्रामीणों, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, महिला बाल विकास कार्यालय जनकपुर के महिला बाल विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर को बुलाकर इसकी जानकारी दी."

"जिस समय यह घटना हुई, उस समय कोई भी बच्चा नहीं आया था, जिससे यह घटना हुई. हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है. इसकी जानकारी गांव के सरपंच, उप सरपंच के साथ-साथ जनकपुर में परियोजना के अधिकारियों को भी दे दिया गया है." -रिंकी बाई, सहायिका, आंगनबाड़ी केंद्र

एमसीबी में अब तक दर्ज बारिश: एमसीबी जिले में 1 जून से 5 अगस्त तक 568.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 661.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में और न्यूनतम 426.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 629.6 मिमी, तहसील चिरमिरी में 606.1 मिमी, तहसील खड़गवां में 489.2 मिमी, तहसील भरतपुर में 596.8 मिमी और तहसील कोटाडोल में 426.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई.

जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को बच्चे मजबूर, अमलीपदर पुल 2 साल बाद भी अधूरा - Gariaband Sukha Nala Bridge
छत्तीसगढ़ में पलक झपकते ही पानी की टंकी हो गई धड़ाम, जानिए कैसे गिरी टंकी ? - Water tank demolished in Raipur
पानी के बीच बच्चों की पढ़ाई, हादसे को दावत दे रहा भवन, अब तक कहीं नहीं हुई सुनवाई - government school
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.