ETV Bharat / state

SUPER 30 के आनंद सर पहुंचे रायपुर, युवाओं को बताया सफलता का मंत्र

भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार रायपुर के नवगुरुकुल में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे और उन्हें सफलता का मंत्र बताया.

ANAND KUMAR of SUPER 30 in Chhattisgarh
SUPER 30 के आनंद सर का रायपुर दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 16 hours ago

रायपुर : भारत के जाने माने शिक्षाविद और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार सर मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. आनंद सर ने रायपुर के नवगुरुकुल में छात्र छात्राओं से मुलाकात की और युवाओं को सफलता का मूलमंत्र बताया. उनके साथ रायपुर कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह भी मौजूद रहे. आनंद सर को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित दिखे.

आनंद सर ने बताया सफलता का मूलमंत्र : आनंद सर ने छात्र छात्राओं को सफलता हासिल करने का मूलमंत्र बताया. आनंद सर ने कहा कि सेल्फ स्टडी करने और व्यक्ति को धैर्य रखने से निश्चित ही बड़ी सफलता मिलती है. संघर्ष करके बाधाओं को पार करने में बेहद प्रसन्नता महसूस होती है. उन्होंने नवगुरूकुल के छात्र छात्राओं से कहा कि आप जैसे युवाओं में कुछ कर गुजरने और आंखों में चमक, कुछ पाने की चाहता दिखाई देती है.

रास्ते खुद से खोजें. पढ़ाई में किसी भी चीज को रटने का काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि सवाल का जवाब ढूंढने से आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित ही सफलता मिलती है : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

Anand Sir told the key to success
आनंद सर ने स्टूडेंट्स को बताया सफलता का मूलमंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने शेयर किया जीवन का अनुभव : आनंद सर ने अपने जीवन के अनुभव शेयर करते हुए युवाओं से कहा कि मनुष्य में आत्मविश्वास कम नहीं होनी चाहिए. हर दिन बेहतर करने की सोच होनी चाहिए. संघर्ष करना भी कभी नहीं छोड़ना चाहिए. इंटरनेट पर तमाम टूल्स हैं, जिसका उपयोग भी सकारात्मक चीजों के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी बाधा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है और मृदुभाषी भी बनना आवश्यक है.

कभी भी बड़ा सपना ही देखना चाहिए और हर परिस्थितियों में समझौता भी नहीं करना चाहिए. जिद भी व्यक्ति के भीतर होनी चाहिए, तब उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

Anand Sir reached the new Gurukul of Raipur
आंनंद सर के साथ स्टूडेंट्स का ग्रुप फोटो (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने स्टूडेंट्स संग खिंचाई सेल्फी : आनंद कुमार ने नवगुरूकुल में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत कीजिए और नई उंचाईयों को छूने की ताकत रखिए. इस दौरान आनंद कुमार ने नवगुरूकुल के छात्रा-छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई और ग्रुप फोटो भी लिया.

जब भी कहीं जाता हूं तो पाता हूं कि जितना बांटा है, उससे ज्यादा पाया है. रायपुर पहुंचा तो यहां के डीएम गौरव कुमार खुद लेने एयरपोर्ट चले आए. एक शिक्षक के लिए इससे सुखद क्या हो सकता है. इससे वह शिक्षा सार्थक लगती है, जिसे ग्रहण करते और बांटते अब तक यह जीवन कटा है : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

ANAND KUMAR in Raipur
रायपुर एयरपोर्ट पर आनंद सर का स्वागत करते कलेक्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने कलेक्टर संग खेला क्रिकेट : इस दौरान आनंद सर ने कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह सहित अधिकारियों संग क्रिकेट भी खेला. उनके साथ कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे.

ANAND Sir Play Cricket with Raipur Collector
रायपुर कलेक्टर संग क्रिकेट खेलते आनंनद सर (ETV Bharat Chhattisgarh)
Anand Sir came to play cricket with the students
स्टूडेंट्स के साथ क्रिकेट खेलने आए आनंद सर (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर में आर्मी से रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत, 22 सालों तक की देश सेवा
भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू
कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर में दिए छात्रों को टिप्स, बताया कैसे हासिल करें अपना लक्ष्य

रायपुर : भारत के जाने माने शिक्षाविद और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार सर मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. आनंद सर ने रायपुर के नवगुरुकुल में छात्र छात्राओं से मुलाकात की और युवाओं को सफलता का मूलमंत्र बताया. उनके साथ रायपुर कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह भी मौजूद रहे. आनंद सर को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित दिखे.

आनंद सर ने बताया सफलता का मूलमंत्र : आनंद सर ने छात्र छात्राओं को सफलता हासिल करने का मूलमंत्र बताया. आनंद सर ने कहा कि सेल्फ स्टडी करने और व्यक्ति को धैर्य रखने से निश्चित ही बड़ी सफलता मिलती है. संघर्ष करके बाधाओं को पार करने में बेहद प्रसन्नता महसूस होती है. उन्होंने नवगुरूकुल के छात्र छात्राओं से कहा कि आप जैसे युवाओं में कुछ कर गुजरने और आंखों में चमक, कुछ पाने की चाहता दिखाई देती है.

रास्ते खुद से खोजें. पढ़ाई में किसी भी चीज को रटने का काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि सवाल का जवाब ढूंढने से आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित ही सफलता मिलती है : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

Anand Sir told the key to success
आनंद सर ने स्टूडेंट्स को बताया सफलता का मूलमंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने शेयर किया जीवन का अनुभव : आनंद सर ने अपने जीवन के अनुभव शेयर करते हुए युवाओं से कहा कि मनुष्य में आत्मविश्वास कम नहीं होनी चाहिए. हर दिन बेहतर करने की सोच होनी चाहिए. संघर्ष करना भी कभी नहीं छोड़ना चाहिए. इंटरनेट पर तमाम टूल्स हैं, जिसका उपयोग भी सकारात्मक चीजों के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी बाधा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है और मृदुभाषी भी बनना आवश्यक है.

कभी भी बड़ा सपना ही देखना चाहिए और हर परिस्थितियों में समझौता भी नहीं करना चाहिए. जिद भी व्यक्ति के भीतर होनी चाहिए, तब उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

Anand Sir reached the new Gurukul of Raipur
आंनंद सर के साथ स्टूडेंट्स का ग्रुप फोटो (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने स्टूडेंट्स संग खिंचाई सेल्फी : आनंद कुमार ने नवगुरूकुल में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत कीजिए और नई उंचाईयों को छूने की ताकत रखिए. इस दौरान आनंद कुमार ने नवगुरूकुल के छात्रा-छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई और ग्रुप फोटो भी लिया.

जब भी कहीं जाता हूं तो पाता हूं कि जितना बांटा है, उससे ज्यादा पाया है. रायपुर पहुंचा तो यहां के डीएम गौरव कुमार खुद लेने एयरपोर्ट चले आए. एक शिक्षक के लिए इससे सुखद क्या हो सकता है. इससे वह शिक्षा सार्थक लगती है, जिसे ग्रहण करते और बांटते अब तक यह जीवन कटा है : आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

ANAND KUMAR in Raipur
रायपुर एयरपोर्ट पर आनंद सर का स्वागत करते कलेक्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)

आनंद सर ने कलेक्टर संग खेला क्रिकेट : इस दौरान आनंद सर ने कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह सहित अधिकारियों संग क्रिकेट भी खेला. उनके साथ कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे.

ANAND Sir Play Cricket with Raipur Collector
रायपुर कलेक्टर संग क्रिकेट खेलते आनंनद सर (ETV Bharat Chhattisgarh)
Anand Sir came to play cricket with the students
स्टूडेंट्स के साथ क्रिकेट खेलने आए आनंद सर (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर में आर्मी से रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत, 22 सालों तक की देश सेवा
भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी, किसानों के साथ जबरदस्त धोखाधड़ी : ताम्रध्वज साहू
कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर में दिए छात्रों को टिप्स, बताया कैसे हासिल करें अपना लक्ष्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.