भरतपुर: जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई. रास्ते में रुके रुके दो बाइक सवार में से एक को अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. युवक अपनी बहन से मिलकर वापस अपने गांव लौट रहा था. बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
चिकसाना थाना एसआई कृष्णवीर सिंह ने बताया कि नगला सेहरुआ निवासी सुरेंद्र मंगलवार को अपने ताऊ के बेटे मदन मोहन (19) पुत्र पूरन बाइक से गांव लौट रहे थे. दोनों गांव मड़ौली से अपनी बहन से मिलकर लौट रहे थे. बझेरा गांव के पास बाइक रोक दी. तभी आगरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में मदन मोहन बुरी तरह से जख्मी हो गया. सूचना पर अपना घर आश्रम की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से गंभीर हालत को देखते हुए घायल युवक को जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें: गंभीरी नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, भैंस चराने गया था मृतक
जयपुर ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. परिजन मृतक के शव को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. यहां पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. चिकसाना थाना एसआई कृष्णवीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.